Haryana News: विश्‍व हिंदू परिषद ने मोनू मानेसर को निर्दोष और गौभक्त बताते हुए कांग्रेस पर यह आरोप लगाया है कि चुनावों में मुस्लिम वोट बैंक के लिए मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया गया है, जो उन्हें बहुत भारी पड़ेगा. विहिप ने हरियाणा पुलिस द्वारा की गई मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान सरकार को जिम्मेदार बताते हुए यह भी कहा है कि वह हर तरह से मोनू मानेसर की सहायता करेगी और अगर आवश्यकता पड़ी तो विहिप इस मामले में आंदोलन भी करेगा. 


मोनू मानेसर की सहायता करेगी विहिप
विहिप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) से अपने केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार के बयान को शेयर करते हुए कहा, "निर्दोष गौभक्त मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ समय पहले ही राजस्थान पुलिस ने निर्दोष माना था, चुनावों में मुस्लिम वोट बैंक के लिए गौभक्त मोनू की गिरफ्तारी हुई है, जो उन्हें बहुत भारी पड़ेगा. विहिप गौभक्त मोनू मानेसर को हर प्रकार से सहायता करेगी और आवश्कता पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे. 



राजस्थान पुलिस की कस्टडी में भेजा गया मोनू मानेसर 
आपको बता दें कि मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उसे राजस्थान पुलिस की कस्टडी में भेज दिया है. राजस्थान पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड को लेकर मोनू मानेसर से पूछताछ करने वाली है. मोनू मानेसर पर राजस्थान पुलिस ने फरवरी में दो मुस्लिम युवकों की हत्या का मामला दर्ज किया था. इसके अलावा मोनू मानेसर पर हरियाणा में सांप्रदायिक नफरत भड़काने का भी आरोप है. नूंह की कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस को सौंपा गया. मंगलवार को मानेसर से ही मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया गया. 


कोर्ट के बाहर दिखा भारी पुलिस बल
आपको बता दें कि नूंह की जिस कोर्ट में मानू मानेसर को पेश किया गया था उसे सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की खबर कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर फैल गई थी. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में I.N.D.I.A गठबंधन के बीच खटपट? भूपिंदर सिंह हुड्डा के इस बयान से मची खलबली, बढ़ सकती है AAP की टेंशन