Haryana Politics: 'हिंदुओं को मोपला की तरह मरवा देंगे...', VHP ने कांग्रेस से पूछा- 'क्या केरल में इसीलिए...'
सुरेंद्र जैन ने कहा कि, क्या केरल में कांग्रेस ने मुस्लिम लीग से इसलिए ही गठजोड़ किया है ताकि, केरल में मुस्लिमों द्वारा हिन्दुओं को मोपला नरसंहार की तरह ही मरवाया जा सके.
![Haryana Politics: 'हिंदुओं को मोपला की तरह मरवा देंगे...', VHP ने कांग्रेस से पूछा- 'क्या केरल में इसीलिए...' VHP leader Surendra Jain said Did Congress tie up so that Hindus could be killed like Moplas Massacre Haryana Politics: 'हिंदुओं को मोपला की तरह मरवा देंगे...', VHP ने कांग्रेस से पूछा- 'क्या केरल में इसीलिए...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/26/352347121f20a2c303df8212c359ead81690370305776489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: विश्व हिंदू परिषद (VHP) के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल, सुरेंद्र जैन ने कहा कि, क्या केरल में कांग्रेस ने मुस्लिम लीग से इसलिए ही गठजोड़ किया है ताकि, केरल में मुस्लिमों द्वारा हिन्दुओं को मोपला नरसंहार की तरह ही मरवाया जा सके. केरल के मुस्लिम जिहादियों द्वारा कहा जा रहा है कि, हिन्दुओं को मोपला की तरह ही मार देंगे. हिन्दू समाज कभी भी इस तरह की हरकतों को बर्दास्त नहीं करने वाली है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, उत्तरी केरल जिले में एक मार्च के दौरान कथित रूप से उत्तेजक नारे लगाने के आरोप में 300 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि 300 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से ज्यादातर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की युवा शाखा के सदस्य हैं. इनपर उत्तरी केरल जिले में एक मार्च के दौरान कथित रूप से उत्तेजक नारे लगाने का आरोप है. पुलिस ने आगे बताया कि मणिपुर में हिंसा पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मंगलवार को कान्हांगड (Kanhangad) के पास यूथ लीग द्वारा आयोजित एक मार्च के दौरान ये नारे लगाए गए थे.
300 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
होसदुर्ग पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि बीजेपी कान्हांगड मंडल अध्यक्ष की शिकायत के आधार पर यूथ लीग मार्च में भाग लेने वाले 300 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन लोगों पर आईपीसी की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिकूल कार्य करने से संबंधित है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)