(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandigarh: कैप्टन अमरिंदर सिंह की उपराष्ट्रपति से मुलाकात, पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों से कही ये बात
Punjab University: मोहाली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुलाकात की. धनखड़ पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के 70वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे.
Punjab News: पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम 5 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुलाकात हुई. यह मुलाकात न्यू चंडीगढ़ मोहाली स्थित सिसवां गांव में हुई. गांव के मोहिंद्र बाग में कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस पर दोनों नेताओं के बीच चाय नाश्ते पर चर्चा हुई. आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति धनखड़ पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे. करीब 45 मिनट कैप्टन के फार्म हाउस पर रुके, जिसके बाद उनका काफिला सिसवां गांव से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ. इस दौरान मोहाली पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
70वें वार्षिक दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि रहे धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के 70वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने छात्रों से अथक रूप से काम करने, अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा 2047 में नए भारत का खाका तैयार किया जाना चाहिए जब देश अपनी आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएंगा.
उपराष्ट्रपति ने छात्रों को चुनौतियों से अवसर बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने छात्रों को समाज की व्यापक भलाई में योगदान करने का आह्वान किया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को उपराष्ट्रपति ने गेम चेंजर बताते हुए कहा कि सभी वर्गो के परामर्श के बाद विकसित की गई नीति शिक्षा को सभी स्तरों पर बदल रही है.
उपराष्ट्रपति ने सीनेट सदस्यों समेत इनके साथ की बैठक
उपराष्ट्रपति ने पीएम किसान सम्मान निधि, मुद्रा योजना आदि के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण का भी उल्लेख किया, जो भारत के बदलते शासन मॉडल के प्रतिबिंब के रूप में है, जो चोरी के लिए कोई गुंजाइश नहीं देता है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह का आयोजन पंजाब विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति प्रोफेसर रेणु विग के नेतृत्व में किया जा रहा है. उन्होंने इस बात की सराहना की कि पंजाब विश्वविद्यालय कुछ सबसे शानदार पूर्व छात्रों का घर है और उन्होंने विश्वविद्यालय के और विकास को उत्प्रेरित करने का आह्वान किया.
उन्होंने विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ हस्ताक्षर किए गए विभिन्न समझौता ज्ञापनों और उच्च ऊर्जा अनुसंधान कार्यक्रम जैसी अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं में इसकी भागीदारी को ध्यान में रखते हुए हमेशा उत्कृष्टता का पीछा करने के लिए विश्वविद्यालय की सराहना की. अपनी यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति ने सीनेट सदस्यों, सिंडिकेट सदस्यों, छात्र संघ, शिक्षक संघ और पंजाब विश्वविद्यालय के गैर-शिक्षक संघ के साथ अलग-अलग बैठकें कीं.
भारत में डिजिटल परिवर्तन पर भी बोले उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारत में डिजिटल परिवर्तन पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने आईएमएफ को भारत के डिजिटल विकास के विश्व स्तरीय डिजिटल सार्वजनिक आधारभूत संरचना के रूप में मान्यता देने का भी उल्लेख किया, उपराष्ट्रपति ने कहा डिजिटल परिवर्तन के दौर से गुजर रहे देश अन्य देशों के लिए एक मॉडल के रूप में काम कर रहे है. चंडीगढ़ के 70वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में 25 मई तक सताएगा नौतपा, लू से बचने के लिए एडवाइजरी जारी