Mimicry Row: टीमएमसी (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) की ओर से उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की मिमिक्री किए जाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी (BJP) की तरफ से लगातार टीमएमसी सांसद का विरोध किया जा रहा है. इसी बीच हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की भी टीमएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की ओर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर अपमानजनक टिप्पणी करने और उनकी मिमिक्री करने के मामले पर प्रतिक्रिया आई है. अनिल विज ने कहा कि सांसद कल्याण बनर्जी ने जिस प्रकार से देश के उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया है, उसके लिए उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिए और उन्हें किसी चिड़ियाघर में भर्ती करा देना चाहिए.


कल्याण बनर्जी की ओर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री किए जाने को लेकर कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा गया था. बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पोस्ट कर लिखा गया था, "किसानों की बात सिर्फ अपनी राजनीतिक खुराक और वंशवाद को जस्टिफाई करने के लिए करते हैं CLU गैंग के युवराज. बहकाने में PHD कर चुके दीपेंद्र सिंह हुड्डा सुबह में एक किसान और जाट परिवार से ताल्लुक रखने वाले सम्मानित उपराष्ट्रपति के अपमान पर खिलखिलाते हैं और तालियां बजाते हैं. विडंबना देखिए कि उसी शाम को सिरसा में जाकर उन्हीं किसानों को बरगलाते हैं, जो किसान के बेटे जगदीप सिंह धनखड़ को अपने समाज की मौजिज शख्सियत मानते हैं."


कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने


बता दें कि संसद से सांसदों को सस्पेंड किया गया था. इसके बाद सांसदों की तरफ से संसद के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान टीमएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की. इसका राहुल गांधी वीडियो भी बना रहे थे, जिसको लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. वहीं कांग्रेस सांसद को सस्पेंड करने को लेकर बीजेपी को घेर रही है. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली में I.N.D.I.A अलायंस की बैठक के बाद पंजाब कांग्रेस क्या AAP से करेगी गठबंंधन? राजा वडिंग ने दिया बड़ा बयान