Jhajjar: दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर के बाद भीषण आग, बनीं आग का गोला, देखें खौफनाक वीडियो
Jhajjar Accident News: हरियाणा के झज्जर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहाजगढ़- छुछकवास रोड पर दो ट्रकों के बीच आपस में टक्कर हो गई और फिर दोनों में भयानक आग लग गई. दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं
![Jhajjar: दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर के बाद भीषण आग, बनीं आग का गोला, देखें खौफनाक वीडियो Video Two trucks met with an accident Caught fire in Haryanas Jhajjar Jhajjar: दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर के बाद भीषण आग, बनीं आग का गोला, देखें खौफनाक वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/bdf096d66ccaaf9851cdb6f6142afc201718635264940957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhajjar Trucks Accident: हरियाणा के झज्जर में सोमवार (17 जून) को सड़क दुर्घटना का बेहद ही खौफनाक नजारा देखने को मिला. झज्जर में अचानक दो ट्रक आमने सामने से टकरा गए. दोनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तुरंत ही दोनों ट्रकों में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक झज्जर में जहाजगढ़- छुछकवास रोड पर ये हादसा हुआ है. पुलिस के मुताबिक दो डंपर आपस में टकरा गए और फिर भयानक तौर से आग लग गई.
दोनों ट्रकों के बीच टक्कर के बाद धुंए का गुबार उठा और भीषण तौर से आग फैल गई. दोनों डंपर धूं-धूं कर जलते रहे. जानकारी के मुताबिक आग की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां वहां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की.
#WATCH | Two trucks met with an accident and caught fire in Haryana's Jhajjar
— ANI (@ANI) June 17, 2024
More details awaited. pic.twitter.com/AcLnuBTtre
दो ट्रकों में जोरदार टक्कर के बाद भीषण आग
झज्जर में दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों और उसमें भयानक तौर से लगी आग का वीडियो सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे बीच सड़क पर दो ट्रक आपस में टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गए और फिर दोंनों डंपरों में भीषण आग लग गई. ट्रकों के सभी टायर करीब-करीब जलकर राख हो गए हैं. आग की वजह से ट्रक का बॉडी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. इस सड़क दुर्घटना और आग की घटना के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक मिट्टी या रेत से भरा एक डंपर छुछकवास से जहाजगढ़ की ओर जा रहा था. उधर से एक खाली डंपर आ रहा था और ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और फिर दोनों गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई और फिर आग लगने के बाद ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
ये भी पढ़ें:
Haryana Weather: हरियाणा के इन छह जिलों में लू का अलर्ट, कुछ क्षेत्रों में कब होगी बारिश?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)