Punjab News: सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में आजकल लोग क्या कुछ नहीं करते. चंद व्यूज और लाइक्स के चक्कर में लोग अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते हुए भी नहीं घबराते. एक ऐसा ही मामला सामने आया है पंजाब के होशियारपुर से, जहां एक लड़की चलती कार के बोनट पर बैठ गई, क्योंकि उसे इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनानी थी. लेकिन इस लड़की ने ये बिल्कुल नहीं सोचा इससे उसकी जान भी जा सकती है. क्योंकि ये सब वो किसी गली मोहल्ले में नहीं बल्कि एक नेशनल हाईवे पर कर रही थी. 


वीडियो पर पुलिस ने लिया एक्शन


होशियारपुर जिले के दासुया का ये सारा मामला है. लड़की का थार गाड़ी के बोनट पर बैठकर बनाई गई रील्स जमकर वायरल हो रही है. जिसमें लड़की को एक कार के बोनट पर बैठा देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद दासुया पुलिस भी एक्शन में आई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थार गाड़ी को सीज कर लिया है. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस गाड़ी के मालिक तक पहुंचने में कामयाब हुई. अब इस मामले को लेकर लड़की पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. लड़की से पूछताछ की जाएगी कि जब वो रील्स बना रही थी तो गाड़ी में कितने लोग मौजूद थे उसपर भी कार्रवाई की जाएगी. 


कार की छत पर लड़की ने बनाई रील


पिछले 2 दिन पहले ऐसा ही एक मामला हरियाणा के करनाल से सामने आया था जहां चलती कार की छत पर बैठकर सेल्फी लेना और रील्स बनाना एक लड़की को भारी पड़ गया. सिटी थाना पुलिस ने कार चालक और लड़की के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. गाड़ी पुराना बस अड्डा करनाल की तरफ से कमेटी चौक की तरफ जा रही थी. गाड़ी चालक और लड़की ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में 45 FIR दर्ज, अब तक एक में भी VHP और बजरंग दल का नाम नहीं