Chandigarh News:  चंडीगढ़ के एक यातायात पुलिस के अधिकारी ने पंजाब से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमोलक सिंह पर दुर्व्यवहार करने का सोमवार को आरोप लगाया.  विधायक और यातायात पुलिस के एक अधिकारी के बीच बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पंजाब के जैतू से विधायक सिंह ने आरोपों से इनकार किया और यातायात पुलिस के अधिकारी पर खराब बर्ताव का आरोप लगाया. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विधायक और चंडीगढ़ यातायात पुलिस में उप निरीक्षक लक्खा सिंह के बीच किस बात पर बहस हुई. 


AAP विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. कांग्रेस की पंजाब इकाई के नेता प्रताप सिंह बाजवा और अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने ‘AAP’ विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बाजवा ने ट्वीट किया, ‘‘विधायक अमोलक सिंह को चंडीगढ़ पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए. चंडीगढ़ पुलिस के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को उन्हें सलाखों के पीछे डालकर शांतिप्रिय नागरिकों को सही संदेश देना चाहिए.



विधायक ने ये बताया मामला
वहीं मामले को लेकर AAP विधायक अमोलक सिंह ने बताया कि घटना सेक्टर 17/35 की एक सड़क की है. चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया था इस दौरान जब वो रूके तो उनका गनमैन नाके पर खड़े पुलिसकर्मियों को आइडेंटिटी बताते हुए कहने लगा कि गाड़ी में विधायक साहब है जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने कहा कि फिर क्या हुआ ऐसे बहुत से विधायक चलते है यहां. विधायक अमोलक सिंह के बताया कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बहस शुरू कर दी. 


कांग्रेस ने AAP विधायक को घेरा
कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने ट्वीट कर लिखा कि आम आदमी पार्टी विधायक जैतो अमोलक सिंह को चंडीगढ़ पुलिस के एक पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार और दुर्व्यवहार करते देखा गया है. मैं हैरान हूं क्यों. डीजीपी चंडीगढ़ पुलिस और एसएसपी चंडीगढ़ ऐसे दुष्ट राजनेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से कतरा रहे हैं? यदि अधिकारी अपने सम्मान की रक्षा नहीं कर सकते तो वे अपने वरिष्ठों के आदेशों का पालन क्यों करेंगे? मैं उनके-खैरा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आग्रह करता हूं. 


यह भी पढ़ें: Haryana: फरीदाबाद में हिरासत में कैदी की मौत पर बड़ा एक्शन, 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज