Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई, पूर्व कांग्रेस विधायक ढिल्लों के फार्म हाउस पर छापेमारी
चंडीगढ़ में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए पूर्व कांग्रेस विधायक कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों के फार्महाउस पर छापेमारी की. विजिलेंस द्वारा पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है.
![Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई, पूर्व कांग्रेस विधायक ढिल्लों के फार्म हाउस पर छापेमारी vigilance bureaus big action in congress leader Former Congress MLA Kushaldeep Singh Kikki Dhillon Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई, पूर्व कांग्रेस विधायक ढिल्लों के फार्म हाउस पर छापेमारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/f124d16d0e035b0ff6b5c2d5bc9bb8221677585293572129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandigarh News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने मंगलवार (28 फरवरी) को बड़ी कार्रवाई की है. विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) टीम पूर्व कांग्रेस विधायक कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों के निर्माणाधीन फार्महाउस पर पहुंची. टीम द्वारा ढिल्लों के निर्माणाधीन फार्महाउस की पैमाईश की गई. वही आपको बता दें कि पिछले माह विजिलेंस ब्यूरो के द्वारा पूर्व विधायक कुशलदीप सिंह को आय से अधिक संपत्ति के मामले में तलब किया गया था. विजिलेंस अधिकारियों द्वारा ढिल्लों से लगभग एक घंटे तक पूछताछ भी की गई थी और उनकी जायदाद का ब्यौरा भी मांगा गया था.
विजिलेंस ब्यूरो ने ढिल्लों से की थी पूछताछ
पूर्व कांग्रेस विधायक कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों पर कार्रवाई विजिलेंस ब्यूरो को मिली एक शिकायत के आधार पर की गई थी. डीएसपी विजिलेंस जसविंदर सिंह ने बताया था कि शिकायत के बाद पहले विजिलेंस द्वारा ढिल्लों के खिलाफ सबूत जुटाए गए थे. फिर उसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया. पूछताछ के दौरान किक्की ढिल्लों ने कहा कि वो आयकर अदा करते है इसलिए उनकी पूरी जायदाद की जानकारी आन रिकॉर्ड है. ढिल्लों ने कहा कि चुनाव लड़ने के दौरान भी उनके द्वारा पूरी जानकारी एफिडेविट के द्वारा दी जाती है. ढिल्लों ने कहा था कि उनकी कोई भी जायदाद ना ही बेनामी है और ना ही छिपी हुई है.
कैप्टन के करीबी माने जाते थे ढिल्लों
पूर्व कांग्रेस विधायक कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता था. कांग्रेसी नेताओं पर लगातार विजिलेंस की जांच को लेकर ढिल्लों ने कहा था कि जांच किया जाना गलत नहीं है लेकिन जांच निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए. जांच को लेकर किसी तरह की बदले की भावना नहीं होनी चाहिए. आप सरकार पर निशाना साधते हुए ढिल्लों ने कहा था कि पंजाब में भ्रष्टाचार होने का मुद्दा बनाने वाली सरकार को अब भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा सरकार ने कैंसिल किए 9 लाख राशन कार्ड, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)