Punjab Politics: साढ़े 4 घंटे तक विजिलेंस के सवालों का जवाब देते रहे चन्नी, संतुष्ट नहीं हुए अधिकारी, अब फिर होगी पूछताछ
Mohali News: पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से विजिलेंस ने साढ़े 4 घंटे तक कड़ी पूछताछ की. इससे पहले 7 मार्च को चन्नी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था.
Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) मंगलवार को मोहाली में सतर्कता ब्यूरो के समक्ष पेश हुए. आय से अधिक संपत्ति के मामले में चन्नी से फिर पूछताछ की गई. लेकिन साढ़े 4 घंटे तक चली पूछताछ के बाद भी अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए. साढ़े 4 घंटे में चन्नी से करीब 50 सवाल पूछे गए. बैंक खातों की डिटेल और प्रोफार्मा देने के लिए चन्नी ने कुछ दिन का समय मांगा है.
चन्नी से मांगी गई ये डिटेल
आय से अधिक संपत्ति के मामले में चन्नी से विजिलेंस ने बैंक खातों की डिटेल, रोपड़, मोहाली, जीरकपुर समेत अन्य जिलों में कॉलोनाइजरों से संबंध, परिजनों के नाम संपत्ति, विदेश यात्रा संबंधी सवाल पूछे गए है. चन्नी को अब दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. विजिलेंस की तरफ से अभी चन्नी के काउंसलर से मुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान उनकी तरफ से कहां कितना निवेश किया संबंधी सवाल किए जा सकते है.
अप्रैल में भी हुई थी पूछताछ
आपको बता दें कि अप्रैल माह में भी चन्नी को पूछताछ के लिए विजिलेंस ब्यूरो द्वारा तलब किया गया था. विजिलेंस द्वारा चन्नी समेत उनके परिवार के सदस्यों, सहयोगियों के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की जांच की जा रही है. इससे पहले 7 मार्च को चन्नी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था. चन्नी विदेश जाने वाले जिसकी वजह से उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था.
'जांच पूरी तरफ राजनीति से प्रेरित'
वहीं विजिलेंस की जांच को पूर्व सीएम चन्नी ने पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित’’ बताया था. पिछली बार जब चन्नी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था तो उन्होंने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार उनकी हत्या भी करवा सकती है, उनकी गिरफ्तारी भी करवाई जा सकती है. चन्नी ने सीएम मान पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें: Ludhiana Loot: लुधियाना से कैश वैन सहित 7 करोड़ की डकैती का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार