Punjab News: पंजाब के पूर्व मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा (Sunder Sham Arora) के घर विजिलेंस की टीमें (Vigilance Teams) पहुंची हैं. यहां होशियारपुर (Hoshiarpur) में अरोड़ा के बंगले की पैमाईश शुरू हुई है. अरोड़ा अभी जेल में हैं. अरोड़ा पर मोहाली इंडस्ट्रियल प्लॉट घोटाले (Mohali Industrial Plot Scam) का केस दर्ज है और उस केस में मदद करने के लिए विजिलेंस के SP को 50 लाख रुपये घूस देने का भी आरोप है. अरोड़ा की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं.


दर्ज हो सकता है आय से अधिक संपत्ति का केस
बता दें कि अरोड़ा पैसे के साथ पकड़े गये थे और उन पर अभी दो केस चल रहे हैं. विजिलेंस ब्यूरो अब उनके खिलाफ आय से अधिक संपति का केस दर्ज करने की तैयारी कर रहा है. वे अरोड़ा कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस सरकार (Captain Amarinder Singh Government) में इंडस्ट्री मिनिस्टर थे. इस समय पिछली कैप्टन सरकार की कैबिनेट के तीन मंत्री जेल में हैं.


अक्टूबर में किया गया था अरोड़ा को गिरफ्तार
इससे पहले अक्टूबर 2022 में सुंदर श्याम अरोड़ा को विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था. उनपर रिश्वत देने का आरोप है. उनके पहले कैप्टन सरकार में मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत और भरतभूषण आशु को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी से पहले राज्य विजीलेंस ब्यूरो ने अरोड़ा को नोटिस दिया था. नोटिस के बाद पूर्व उद्योग मंत्री और बीजेपी नेता सुंदर शाम अरोड़ा विजिलेंस ऑफिस पहुंचे थे और उनसे पूछताछ हुई थी. अधिकारियों ने उनसे करीब दो घंटे तक आय से अधिक संपत्ति के बारे में पूछताछ किया था. गिरफ्तारी के बाद अरोड़ा ने कहा था कि वे जांच में सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया था कि उनकी संपत्ति के बारे में पूछताछ की गयी थी.


Holi Special Trains: होली पर घर जाने वालों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, इस तारीख से चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेन, जल्दी कर लें बुकिंग