Punjab: विजय कुमार जंजुआ (Vijay Kumar Janjua) को पंजाब सरकार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. पंजाब सरकार की तरफ से आधिकारिक आदेश जारी में इस बात की जानकारी सामने आई है. अनिरुद्ध तिवारी हटाए गये. आईएएस अधिकारी जंजुआ इससे पहले विशेष मुख्य सचिव, जेल और अतिरिक्त विशेष मुख्य सचिव चुनाव के पद पर तैनात थे.
इससे पहले पंजाब का डीजीपी बदला गया था. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)के वरिष्ठ अधिकारी गौरव यादव ने मंगलवार को पंजाब के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का कार्यभार ग्रहण किया. राज्य के मौजूदा पुलिस प्रमुख वीकेभावरा के मंगलवार को दो महीने के अवकाश पर जाने की वजह से यादव को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यादव पंजाब के विशेष डीजीपी (प्रशासन) पद भी बने रहेंगे.
Moga News: मोगा कोर्ट परिसर में झगड़े के दौरान फायरिंग, पुलिस ने शुरू की जांच
गौरव यादव वर्ष 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव पद पर तैनात किया गया था. वह पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक पीसी डोगरा के दामाद और खुफिया मामलों के विशेषज्ञ हैं. उन्होंने वर्ष 2016 में शिरोमणि अकाली दल (शिअद)-बीजेपी शासन के दौरान पुलिस की खुफिया इकाई के प्रमुख के तौर पर काम किया था.
Haryana Crime News: हरियाणा में क्लब के बाहर युवक ने किया हवा में फायर, गलती से गोली दोस्त को लगी