Robin Sampla News: पंजाब में लोकसभा चुनाव के बीच BJP को झटका, रॉबिन सांपला AAP में शामिल
Robin Sampla Joins AAP: रॉबिन सांपला पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. उनका आप में शामिल होना बीजेपी के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है.
Robin Sampla Latest News: लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी नेता रॉबिन सांपला ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. रॉबिन सांपला, विजय सांपला के रिश्तेदार हैं. रॉबिन सांपला 10 सालों से ज्यादा समय से बीजेपी से जुड़े हुए थे और उनकी जालंधर में काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है.
रॉबिन सांपला ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. उनके आप में शामिल होने से बीजेपी के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है.
पंजाब आप ने रॉबिन सांपला के आप में शामिल होने तकी जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी पोस्ट कर दी. पंजाब आप की ओर से पोस्ट में लिखा गया, "जालंधर में आम आदमी पार्टी का परिवार और मजबूत हो गया है. सीएम भगवंत मान और विधायक अमन अरोड़ा की मौजूदगी में बीजेपी एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष रॉबिन सांपला ने बीजेपी को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी में आपका स्वागत है."
कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में जीती थीं आठ सीटें
बता दें कि पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा. पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने आठ सीटें जीती थीं जबकि एनडीए - जिसमें बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल शामिल थे - ने चार सीटें और आप ने एक सीट जीती थी.
पंजाब की 13 सीटों में से चार अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि बाकी सीटें अनारक्षित हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब में 65.96 प्रतिशत मतदान हुआ था.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी. ने बताया था कि पंजाब में कुल 2,12,71,246 मतदाता हैं, जिनमें 1,19,29,959 पुरुष; 1,07,75,543 महिलाएं; और 744 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. राज्य की 13 संसदीय सीटों के लिए कुल 24,433 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Congress Candidate List: पंजाब की दो और सीटों पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, किसे दिया मौका?