Punjab News: विजय सिंगला के मामले पर बीजेपी ने आप सरकार को घेरा, कहा- जहां जाते हैं वहां करप्शन करते हैं
Punjab News: विजय सिंगला के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी विपक्ष के निशाने पर है. बीजेपी ने आप सरकार को घेरते हुए भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं.
Punjab News: पंजाब में भ्रष्टाचार के आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त करने के बाद सीएम भगवंत मान को बीजेपी ने निशाने पर लिया है. बीजेपी ने कहा है कि आप जहां भी सरकार बनाती है वहां भ्रष्टाचार शुरू हो जाता है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी से पंजाब संभल नहीं पा रही है.
बीजेपी ने कांग्रेस और आप दोनों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब की जनता और ज्यादा त्रस्त हो गई है क्योंकि भ्रष्टाचारी (कांग्रेस) पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है, लेकिन अब महा-भ्रष्टाचारी पार्टी सत्ता में आ गई है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि 6 अप्रैल 2022 को अरविंद केजरीवाल का कहना था कि 20 दिन में उन्होंने पंजाब से भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है तो जिस भ्रष्टाचार को आप ने 20 दिन में खत्म कर दिया था क्या उसका पुनर्जन्म भी आप सरकार ने ही कराया है?
बीजेपी ने लगाए ये आरोप
बीजेपी प्रवक्ता ने आप की सरकारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी की 2 राज्यों में सरकार है. आप की पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री भ्रष्टाचारी निकले. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पर भी भ्रष्टाचार के आरोप हैं. 2 प्रदेश, 2 स्वास्थ्य मंत्री, दोनों भ्रष्टाचारी. यानी 100 प्रतिशत करप्शन रेट अरविंद केजरीवाल ही दे सकते हैं.
भाटिया ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार को आये हुए 68 दिन ही हुए हैं और सरकार के कामकाज को देखकर यह कहा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी से पंजाब संभल नहीं रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री को हटाने पर वाहवाही लूटने के प्रयासों पर निशाना साधते हुए भाटिया ने आरोप लगाया कि, पंजाब के निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला, आप के लिए कमीशन और घूसखोरी कर रहे थे. लेकिन जब वह पकड़े गए तो उन्हें मजबूरी में हटाते हुए अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि उनकी आंखों में आंसू आ गए.