Vijay Singla की मुश्किल और ज्यादा बढ़ेगी, मोहल्ला क्लीनिक के टेंडर्स की भी होगी जांच
Punjab News: पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला का तीन दिन का रिमांड आज खत्म हो रहा है. लेकिन उनकी मुश्किल मोहल्ला क्लीनिक के टेंडर में बढ़ सकती है.
Punjab News: पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला की मुश्किल और ज्यादा बढ़ने वाली है. विजय सिंगला (Vijay Singla) और उनके ओएसडी भांजे प्रदीश कुमार के रिमांड का तीसरा दिन शुक्रवार को खत्म हो रहा है. लेकिन पंजाब पुलिस (Punjab Police) मोहाली कोर्ट से विजय सिंगला से पूछताछ के लिए और रिमांड मांगेगी. इसके साथ ही विजय सिंगला ने स्वास्थ्य मंत्री रहते मोहल्ला क्लीनिक के लिए जो टेंडर जारी किए थे उनकी जांच भी करवाई जाएगी.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक मोहल्ला क्लीनिक के टेंडर के मामले में भी सिंगला से पूछताछ की जाएगी. पुलिस यह पता लगाना चाहती है कि ये टेंडर भी कहीं रिश्वत लेकर तो नहीं दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रदीप कुमार के कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है.
बता दें कि विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दावा किया कि विजय सिंगला टेंडर देते हुए एक फीसदी कमीशन की मांग कर रहे थे. पंजाब पुलिस ने मंगलवार को ही विजय सिंगला को हिरासत में ले लिया था.
भगवंत मान के पास है स्वास्थ्य मंत्रालय
रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय सिंगला की पोल मोहल्ला क्लीनिक के प्रोजेक्ट के चलते ही खुली है. आम आदमी पार्टी की सरकार 15 अगस्त को पंजाब में 75 मोहल्ला क्लीनिक खोलना चाहती है. इसी को लेकर जो टेंडर दिए गए हैं उनको अब सरकार ने रिव्यू करना शुरू कर दिया है.
पंजाब में फिलहाल के लिए मंत्रीमंडल का विस्तार भी नहीं किया जा रहा है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने स्वास्थ्य मंत्रालय को अपने पास ही रखने का फैसला किया है.