Haryana News: क्या आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं बॉक्सर विजेंदर सिंह? इस अंदाज में तोड़ी है चुप्पी
Haryana News: कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह के पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. विजेंदर सिंह की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसके बाद ये कयास शुरू हुए.
Haryana News: बॉक्सर विजेंदर सिंह के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के सभी कयासों पर विराम लग गया है. सोमवार को ऐसी चर्चा चल रही थी कि विजेंदर सिंह (Vijender Singh) कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन विजेंदर सिंह ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के साथ तस्वीर शेयर करके साफ कर दिया है कि वो कहीं भी नहीं जा रहे हैं.
सोमवार को विजेंदर सिंह ने प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे थे. विजेंदर सिंह ने कहा, ''प्रियंका गांधी का नजरिया हमें नई ऊंचाइयां हासिल करने में मदद कर सकता है युवाओं की भलाई के लिए काम कर रहीं प्रियंका गांधी के साथ बातचीत करना अद्भुत था.''
इन दिनों आप हरियाणा में संगठन मजबूत करने में जुटी है. इस बीच विजेंदर की केजरीवाल के साथ एक तसवीर भी सामने आई. जिसके बाद से ही ये अटकलें तेज हो गई हैं कि विजेंद्र जल्दी आप में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर आम में शामिल हुए थे. पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद आप अब अन्य राज्यों में दमखम दिखाने के लिए जमीनी स्तर पर पकड़ बनाने की जुगत में जुटी है.
2019 में शुरू की राजनीति
गौरतलब है कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विजेंदर सिंह ने राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने कांग्रेस की टिकट पट साउथ दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था, मगर यहां उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था.
विजेंदर सिंह हरियाणा के भिवानी जिले से आते हैं. इस जिले में बॉक्सिंग का क्रेज काफी ज्यादा है और विजेंदर सिंह उनके लिए सबसे बड़े आइकन खिलाड़ी हैं. बॉक्सर विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंबिक में ओलंपिक ब्रॉन्ड मेडल जीता था. इतना ही नहीं, एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल पर भी कब्जा किया था.
CM Bhagwant Mann ने प्राइवेट स्कूलों के फीस बढ़ाने पर अपनाया सख्त रूख, दिए जांच के आदेश