वोटिंग के बाद BJP नेता और बॉक्सर विजेंदर सिंह ने ऐसा क्या लिखा कि कांग्रेस ने कहा- थैंक्यू, हम समझ गए
Haryana Congress on Vijender Singh: बीजेपी नेता विजेंदर सिंह का तात्पर्य था कि वह उस पार्टी को वोट देकर आए हैं जो जवानों और किसानों का समर्थन करती है. इस पर कांग्रेस ने उन्हें धन्यवाद दिया.
Haryana Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो गए हैं. इसी बीच कांग्रेस से बीजेपी (BJP) में शामिल हुए बॉक्सर विजेंदर सिंह ( Boxer Vijender Singh) ने वोट किया और फिर सोशल मीडिया पर स्याही लगी उंगली वाली तस्वीर पोस्ट की. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरा वोट जवान के लिए, किसान के लिए'. विजेंदर सिंह के पोस्ट पर हरियाणा (Haryana) कांग्रेस (Congress) ने चुटकी ली.
दरअसल, कांग्रेस ने विजेंदर सिंह की चुटकी इसलिए ली है कि कुछ समय पहले तक वह कांग्रेस के साथ था, लेकिन लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के 20वें दिन उन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी को बड़ा झटका दिया था.
दरअसल, बॉक्सर विजेंदर सिंह का पोस्ट शेयर कर हरियाणा कांग्रेस ने लिखा, 'धन्यवाद बॉक्स भाई, हम समझ गए'.
धन्यवाद बॉक्सर भाई, हम समझ गए 🙏 https://t.co/nUvQhJpUIm
— Haryana Congress (@INCHaryana) May 25, 2024
54 दिन पहले बीजेपी में हुए थे शामिल
तीन अप्रैल 2024 को ओलंपिक मेडलिस्ट और राहुल गांधी के बेहद करीबियों में शामिल बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कांग्रेस को छोड़ BJP में शामिल हो गए हैं. विजेंदर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में भगवा पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया था. बीजेपी में शामिल होने पर विजेंदर ने कहा था कि उन्होंने यह फैसला भारत को विकसित राष्ट्रों की कतार लाने के मकसद से लिया.
बॉक्सिंग में ओलंपिक पदक जीने वाले पहले भारतीय
ओलंपिक में पदक जीतने वायूपीए सरकार के दौरान बॉक्सर विजेंदर को 2009 में राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया था. उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था. ओलंपिक बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतने वाले वह पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज थे. विजेंद्र बीजिंग ओलिंपिक्स में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट थे.
यह भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद को अंतिम विदाई, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार