Vikas Bagga Punjab: पंजाब के रूपनगर जिले के नांगल शहर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक स्थानीय नेता की उनकी दुकान पर आए मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक मृतक विकास बग्गा विश्व हिंदू परिषद की नांगल इकाई के अध्यक्ष थे. पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को उस समय हुई जब दो हमलावर रूपनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बग्गा की दुकान में घुस गए और उन पर गोलियां चलाने के बाद वहां से फरार हो गए.


आनंदपुर साहिब के पुलिस उपाधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. इस बीच, विहिप समर्थकों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को बग्गा की हत्या के विरोध में ऊना-चंडीगढ़ राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.


सुनील जाखड़ ने जताया दुख


बीजेपी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी मृतक के परिजनों के साथ दुख जताया. जाखड़ ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि बग्गा की हत्या एक 'लक्षित हत्या' थी. उन्होंने मांग की कि हमलावरों और साजिशकर्ताओं को जल्द से जल्द पकड़ा जाए.


मास्टरमाइंड को बख्शा नहीं जाएगा- हरजोत सिंह बैंस 


पंजाब के शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक हरजोत सिंह बैंस ने हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया और कहा कि जो कोई भी इसके पीछे है उसे बख्शा नहीं जाएगा. बैंस ने कहा, ‘‘इस घटना का जो भी दोषी और मास्टरमाइंड होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें परिणाम भुगतना पड़ेगा. किसी को भी राज्य की शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.’’


ये भी पढ़ें- पंजाब में कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों का एलान, पटियाला से परणीत कौर के खिलाफ धर्मवीर गांधी, चन्नी को भी मिला टिकट