Punjab News: सहायक प्रोफेसर द्वारा आत्महत्या मामले को लेकर पंजाब में राजनीति शुरू हो गई है. विपक्षी पार्टियां आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार पर निशाना साध रही है. शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह मजीठिया ने भी AAP सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि सीएम भगवंत मान आप गहरी नींद से कब जागेंगे, 1158 सहायक प्रोफेसर और लाइब्रेरियन मोर्चा बलविंदर कौर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. आप अपने मंत्री को नहीं बचा सकते.
‘बलविंदर कौर और उसके परिवार को न्याय दिलाएं’
अकाली नेता विक्रम सिंह मजीठिया ने आगे लिखा कि शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस जो बलविंदर कौर को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी है. आपने संविधान की शपथ ली है, कृपया बलविंदर कौर और उसके परिवार को न्याय दिलाएं, हरजोत बैंस की तत्काल गिरफ्तारी और बलविंदर कौर के परिवार को मुआवजा देने का आदेश दें.
‘बादल ने उठाई शिक्षा मंत्री की गिरफ्तारी की मांग’
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की गिरफ्तारी की मांग की है. सुसाइड नोट और पीड़िता के ऑडियो बयान में हरजोत बैंस का स्पष्ट उल्लेख होने के बावजूद सीएम भगवंत मान उसे बचाते रहे हैं. हम इसे मजबूर करेंगे. आम आदमी पार्टी की सरकार को अपराधी को बर्खास्त कर उसे सलाखों के पीछे डालना चाहिए. कानून की नजर में हर कोई बराबर है.
‘कांग्रेस ने भी सहायक प्रोफेसर की आत्महत्या पर उठाए सवाल’
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी एक्स पर पोस्ट कर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस पर महिला प्रोफेसर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए है. इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि सीएम मान जिनके पास गृह विभाग है उन्हें कुशलतापूर्वक कार्य करते हुए शिक्षा मंत्री के अंडरग्राउंड होने से पहले उन्हें पुलिस से गिरफ्तार करवा लेना चाहिए. आम आदमी पार्टी को निष्पक्ष रुख प्रदर्शित करना चाहिए.