'जिन पहलवानों की बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोर्ट में गवाही होनी है उनकी सुरक्षा हटी', विनेश फोगाट और साक्षी मलिक का दावा
Sakshee Malikkh News: साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है, जिनकी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अदालत में गवाहियां होने वाली हैं.
Sakshee Malikkh On Brij Bhushan Singh: साक्षी मलिक ने महिला पहलवानों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियां होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है. भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ इनकी गवाही होनी है.
कुछ भारतीय पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़ के आरोप लगाए थे, जिसका मामला अदालत में चल रहा है. इसी मामले के चलते कोर्ट में कुछ महिला पहलवानों की गवाही भी होनी है. साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर दावा करते हुए लिखा है कि जिन महिला पहलवानों की गवाही होनी है, उनकी सुरक्षा हटा ली गई है.
जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियाँ होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है.@DelhiPolice @DCWDelhi @NCWIndia
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) August 22, 2024
विनेश फोगाट ने भी सुरक्षा हटाने का दावा किया
उधर, स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने भी भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. विनेश फोगाट ने भी सोशल मीडिया अकाउंट X पर दावा करते हुए लिखा, ''जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियाँ होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है.''
जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियाँ होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है @DelhiPolice @DCWDelhi @NCWIndia
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 22, 2024
बता दें कि हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद से ही विनेश फोगाट लगातार खबरों में बनी हुई हैं. पेरिस ओलंपिक में उन्होंने लगातार 3 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की थी लेकिन उनका वजन 100 ग्राम अधिक होने के बाद वो इस मौके से चूक गईं.
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह लगातार महिला पहलवानों के आरोपों का खंडन करते रहे. उन्होंने अदालत को बताया था कि जब शिकायतकर्ता पहलवानों में से एक का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था तब वह दिल्ली में नहीं थे. आवेदन में घटना के समय कथित तौर पर विदेश में होने के सिंह के दावों की विस्तृत जांच की मांग की गई थी.
विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न और मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाते हुए दिल्ली में जंतर मंतर पर कई दिन तक धरने पर बैठे थे. बाद में पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती हटा दिया था.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा में CM बदलने का BJP को फायदा हुआ या नुकसान? जानें नायब सिंह सैनी से कितने लोग संतुष्ट