ओलंपिक में गोल्ड की आस लगाए बैठे करोड़ों देश के लोगों की उम्मीदों को तब झटका लगा जब विनेश फोगाट को ओलंपिक से बाहर कर दिया गया. 100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से भारतीय पहलवान विनेश फोगाट फाइनल खेलने से चूंक गईं. देशभर के लोग इससे दुखी हैं. इस बीच राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं. शिरोमणी अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी इस पर अपनी राय दी.
हरसिमरत कौर ने कहा, "मुझे नहीं समझ में आ रहा कि ये क्या हुआ है. लेकिन जो भी हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है. कहीं न कहीं मुझे तो दाल में कुछ काला लग रहा है. पता नहीं ये रेसिज्म (नस्लवाद) है या सरकार ने पूरा ध्यान नहीं दिया. जो तीन चरण के बाद फाइनल में पहुंच सकती हैं, जो इतनी पुरानी खिलाड़ी हैं, क्या उनको नहीं मालूम की उनका वेट कितना महत्वपूर्ण है."
अकाली दल की सांसद ने कहा, "एक खिलाड़ी जो इतनी मेहनत करके, खून पसीना बहाकर ओलंपिक तक पहुंचे, ये देश के शान की बात है. 100 ग्राम वाली चीज किसी को हजम नहीं हो रही है. कौन जिम्मेदार है...ये बहुत दुखदाई है." हरसमिरत कौर ने कहा कि जब पहलवान धरना दे रहे थे तब विनेश फोगाट आगे थीं. उस समय भी सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की.
बता दें कि ओलंपिक में विनेश फोगाट का सफर बिना किसी मेडल के खत्म होगा. अगर विनेश फाइनल खेलतीं और हार भी जातीं तब भी उन्हें सिल्वर मेडल मिला. लेकिन अब जब उन्हें ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है, उन्हें कोई मेडल नहीं मिलेगा. देशभर के लोग विनेश फोगाट के समर्थन में अपनी भावना व्यक्त कर रहे हैं.
विनेश फोगाट के बाहर होने पर आई बबीता फोगाट की प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात