Vinesh Phogat Disqualified: 'बाल ही कटवा देतीं अगर...', विनेश फोगाट के परिवार से मुलाकात के दौरान बोले सीएम भगवंत मान
Vinesh Phogat Disqualified From Paris Olympic: वजन बढ़ने की वजह से विनेश फोगाट को ओलंपिक से डिसक्वालिफाई कर दिया गया है. इससे देश के लोगों की उम्मीदें टूट गई हैं.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ओवर वेट होने से ओलंपिक से बाहर हुईं पहलवान विनेश फोगाट के घर पहुंच. सीएम मान ने उनके चाचा महावीर फोगाट से मुलाकात की. आप हरियाणा यूनिट के उपाध्यक्ष अनुराग ढंडा ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में सभी देशवासी देश की बेटी के साथ खड़े हैं. 100 करोड़ के देश के साथ 100 ग्राम की साजिश स्वीकार नहीं है. सीएम मान ने कहा कि अगर ऐसा था तो बाल ही कटवा लेतीं.
विनेश फोगाट के चाचा से मुलाकात के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है, "विनेश फोगाट के साथ जो स्टाफ गया है उनको इस बात का अंदाजा नहीं था. इतनी छोटी गलती की वजह से फोगाट को बाहर होना पड़ा. उनका स्टाफ क्या वहां छुट्टियां मना रहा है."
भारत के लिए पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन की शुरुआत एक दुखद खबर के साथ हुई. कुश्ती के 50 किग्रा फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. इस फैसले से आहत विनेश डिहाइड्रेशन के चलते बेहोश हो गईं और अब उन्हें खेल गांव के पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Punjab CM Bhagwant Mann meets Indian wrestler Vinesh Phogat's uncle Mahavir Phogat in Charkhi Dadri, Haryana.
— ANI (@ANI) August 7, 2024
Indian Wrestler Vinesh Phogat was disqualified today from the Women’s Wrestling 50kg for being overweight. pic.twitter.com/bdQIXDEZ81
विनेश पॉलीक्लिनिक में भर्ती
विनेश फोगाट को डिहाइड्रेशन के कारण खेल गांव के अंदर पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया गया था, किसी अस्पताल में नहीं. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बुधवार को एक बयान जारी कर अधिक वजन के कारण विनेश के खेलों से बाहर होने पर चिंता जताई और पहलवान की निजता का सम्मान करने को कहा.
कल क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को हराया
स्पर्धा से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद, विनेश प्रतियोगिता में अंतिम स्थान पर रहेंगी. मंगलवार रात को सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 से हराकर विनेश ओलंपिक खेलों के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं.
पीएम मोदी ने आईओए प्रमुख से की बात
सेमीफाइनल में जीत के बाद, विनेश ने जॉगिंग, स्किपिंग और साइक्लिंग कर वजन को कम करने का हरसंभव प्रयास किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईओए प्रमुख पीटी उषा से इस मामले को लेकर बात की और विनेश की हार के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं, इस बारे में उनसे जानकारी ली है.
सूत्रों के अनुसार, पीएम ने आईओए प्रमुख से पहलवान के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा और पीटी उषा से आग्रह किया कि अगर इससे पहलवान को मदद मिलती है तो वे अयोग्य ठहराए जाने के मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराएं. (IANS इनपुट के साथ)
विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'महीनों तक प्रैक्टिस छोड़कर...'