Raja Warring on Vinesh Phogat Disqualification: पेरिस ओलिंपिक गेम्स 2024 में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट फाइनल तक पहुंच चुकी थीं, लेकिन मुकाबले से पहले ही उनका मेडल का सपना टूट गया. पूरे देश की आंखें विनेश फोगाट के मुकाबले पर टिकी थीं, लेकिन ओवरवेट होने के चलते फाइनल से पहले ही उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की प्रतिक्रिया आई है.
ओलंपिक में महिला वर्ग की 50 केजी कैटेगरी रेसलिंग मैच से विनेश फोगाट डिस्क्वालिफाई हो गईं. इसको लेकर राजा वडिंग ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "आपकी (विनेश फोगाट की) यात्रा सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. आपका दृढ़ संकल्प और सत्यनिष्ठा किसी भी बाधा से कम नहीं होता. आपकी मानसिक दृढ़ता अनगिनत लोगों को प्रेरित करती है."
विनेश फोगाट के डिस्क्वॉलिफिकेशन पर राजा वडिंग
सांसद अमरिंदर सिंह ने लिखा, "आज जो झटका लगा है, उससे उबरना कठिन है. आपकी ताकत चुनौतियों पर काबू पाने में है. हमें विश्वास है कि आप वापसी करेंगी." राजा वडिंग ने कहा कि विनेश फोगाट एक सच्ची चैंपियन हैं, जिन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित किया है.
भारतीय रेसलिंग के लिए बड़ा नुकसान
जानकारी के लिए बता दें कि विनेश फोगाट रेसलिंग के फाइनल में 50 किलोग्राम की कैटेगरी में हिस्सा लेने वाली थीं. उनके अयोग्य होने की वजह उनका वजन रहा. विनेश फोगाट का वेट 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा दर्ज किया गया, जिसके चलते वो डिसक्वालीफाई हो गईं. विनेश फोगाट गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला करने वाली थीं, लेकिन अयोग्य घोषित होने की वजह से उन्हें गेम्स में कोई मेडल नहीं मिलेगा. फोगाट का ओलंपिक मेडल छूट जाना उनके लिए पर्सनल लॉस है, साथ-साथ देश की रेसलिंग के लिए बहुत बड़ा झटका है.
यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट की जीत पर क्या कह रहे हैं हरियाणा BJP के नेता? मनोहर लाल खट्टर की भी आई प्रतिक्रिया