Haryana Election 2024: विनेश फोगाट लड़ेंगी हरियाणा विधानसभा का चुनाव? महिला पहलवान ने खुद साफ किया रुख
Vinesh Phogat News: हरियाणा के जींद में एक सम्मान समारोह के दौरान पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि मुझे नहीं पता जो भी राजनीतिक बातें हो रही है. बहुत दिन से मेरे ऊपर प्रेशर भी है. आपकी उम्मीदें भी हैं.
![Haryana Election 2024: विनेश फोगाट लड़ेंगी हरियाणा विधानसभा का चुनाव? महिला पहलवान ने खुद साफ किया रुख Vinesh Phogat On Wrestling Election Haryana Assembly Polls 2024 ANN Haryana Election 2024: विनेश फोगाट लड़ेंगी हरियाणा विधानसभा का चुनाव? महिला पहलवान ने खुद साफ किया रुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/5503b766aff0c9f014d0bc040b47e13a1724766966343957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी राणनीति बनाने में जुटी है. इस बीच पहलवान विनेश फोगाट के भी चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है. जींद में एक कार्यक्रम के दौरान विनेश फोगाट ने राजनीति में आने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए अपना रूख साफ किया है.
राजनीति में आने के बारे में मंच से बोलते हुए विनेश फोगाट ने कहा, ''मुझे नहीं पता जो भी राजनीतिक बातें हो रही है. बहुत दिन से मेरे ऊपर प्रेशर भी है. आपकी उम्मीदें भी हैं. परमात्मा मुझे जो भी रास्ता दिखाएगा, मैं वो करूंगी. रही बात कुश्ती की तो वो भी मुझे नहीं पता कि मैं कर पाऊंगी या नहीं.''
WFI अध्यक्ष संजय सिंह के इस बयान पर कि 'विनेश फोगाट राजनीति ना करे' उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कंट्रोवर्सी के सवाल ना पूछो, संजय सिंह कौन है, मैं नहीं जानती हूं. कुश्ती से संन्यास लेने के बारे में जब विनेश फोगाट से पूछा गया तो उनका कहना था कि जब मेरा मन क्लीयर होगा तो उस दिन सोचूंगी कि आगे क्या करना है?
विनेश फोगाट मंगलवार (27 अगस्त) को जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर सम्मान समारोह में पहुंची थी. उन्होंने खटकड़ टोल के पास बनने वाले किसानों के शहीद स्मारक के भूमि पूजन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
बता दें कि महिला पहलवान विनेश फोगाट उस वक्त काफी चर्चा में आ गईं, जब पेरिस ओलंपिक में अपनी वेट कैटेगरी से मात्र 100 ग्राम अधिक वजन के कारण वो डिसक्वालीफाई हो गईं. लेकिन उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी और संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स के सामने दलील रखी थी.
इस मामले में 14 अगस्त को फैसला आया और सीएएस ने भारतीय पहलवान की अपील को सिरे से खारिज कर दिया था. जिसके बाद पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद टूट गई.
गौरतलब है कि हरियाणा में एक ही चरण में 1 अक्टूबर को चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं, 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
सोमनाथ गोयल की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें:
'कांग्रेस ये हिम्मत भी नहीं कर पाई कि...', किरण चौधरी की जीत पर CM नायब सैनी का बड़ा दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)