(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट के संन्यास पर पंजाब के CM भगवंत मान की प्रतिक्रिया, 'उनके ताऊ ने...'
Vinesh Phogat Retirement: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को ओवरवेट की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके बाद विनेश ने संन्यास का ऐलान कर दिया. इस पर सीएम भगवंत मान का बयान आया है.
Vinesh Phogat Retirement News: पेरिस ओलंपिक में भारत को विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद एक बड़ा झटका लगा था. अब उसके अगले ही दिन विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया, जिससे हर कोई स्तब्ध है. विनेश फोगाट के फैसले पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो चैंपियन है और रहेगी.
सीएम मान ने कहा, "कल मैं उनके घर भी गया था. बहुत ही दुख वाली बात है कि गोल्ड मेडल छीन लिया गया, जिसकी तरफ हाथ बढ़ गया था. उनके ताऊ ने बताया कि वजन तो पहले भी कर सकते थे, बाल भी काट सकते थे. किसी ने ध्यान नहीं दिया. वो चैंपियन है और रहेगी, उसकी कोई गलती नहीं है." वहीं वक्फ बोर्ड वाले मामले पर सीएम मान ने मजाकिया अंदाज में कहा, "इस पर मैं क्या कहूं… शेख हसीना से पूछ लीजिए."
ओवरवेट होने की वजह से कर दिया गया था अयोग्य घोषित
बता दें कि पहली बार महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट से भारत को गोल्ड मेडल की आस थी. लेकिन, फाइनल मैच के दिन उनको ओवरवेट होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस फैसले ने ना सिर्फ विनेश से मेडल छीना बल्कि विरोधियों को धूल चटाने वाली विनेश की हिम्मत भी तोड़ दी. 2001 से कुश्ती लड़ रही विनेश ने आखिरकार 2024 में खेल को अलविदा कह दिया.
विनेश फोगाट ने गुरुवार को सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर सुबह-सुबह एक पोस्ट में यह घोषणा की. विनेश ने एक्स पर पोस्ट किया, कुश्ती जीत गई, मैं हार गई, माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके, ज़्यादा ताकत अब नहीं रही. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी.
विनेश ने मंगलवार को ओलंपिक के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया था. टोक्यो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनकी वापसी की कहानी दिल टूटने के साथ समाप्त हुई. पेरिस ओलंपिक के फाइनल मैच से पहले उनका वजन अधिक पाया गया और उन्हें प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश का वजन 50 किलोग्राम की सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया और इस तरह उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नियमों के अनुसार उन्हें अंतिम स्थान दिया गया.