Vinesh Phogat Retires: पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने के बावजूद ओवरवेट की वजह से बाहर हुईं दिग्गज भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी है. संन्यास का ऐलान करते हुए विनेश फोगाट ने कहा है कि मेरी हिम्मत टूट चुकी है. वहीं अब पहलवान साक्षी मलिक ने उन्हें हौसला दिया है. साथ ही उन्होंने विनेश फोगाट के जज्बे को सलाम किया है.


विनेश फोगाट का समर्थन करते हुए साक्षी मलिक ने एक्स हैंडल पर लिखा, "विनेश तुम नहीं हारी हर वो बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती. ये पूरे भारत देश की हार है. देश तुम्हारे साथ है. खिलाड़ी के तौर पे उनके संघर्ष और जज्बे को सलाम."


 






बता दें कि विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा अपने एक्स हैंडल के जरिए की जहां उन्होंने लिखा, "मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी."


इससे पहले विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने पर साक्षी मलिक ने कहा था, "मेरा दिल घबराया हुआ और परेशान है विनेश ने जो किया है वह कल्पना से परे है. यह शायद इस ओलंपिक में किसी भारतीय एथलीट के साथ हुई सबसे विनाशकारी घटना है. हम सोच भी नहीं सकते कि वह किस दौर से गुज़र रही होगी. अगर ऐसा संभव होता, तो मैं अपना पदक विनेश को दे देती."


ये भी पढ़ें


'हम सब मिलकर समझाएंगे कि...', विनेश फोगाट के संन्यास पर बोले उनके चाचा महावीर फोगाट