Vinesh Phogat Retires: पेरिस ओलंपिक में बाहर होने के बाद इतिहास रचने वाली धाकड़ पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार (8 अगस्त) को संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद से ही उनके फैंस के बीच निराशा का माहौल है. वहीं विनेश फोगाट के संन्यास पर उनके चाचा महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि संन्यास को लेकर हम विनेश से बात करेंगे.
विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने कहा, "मुझे सुबह पता चला संन्यास की बात. हम सब मिलकर विनेश को समझाएंगे. 2028 को लेकर हमलोग उसे बताएंगे." उन्होंने आगे कहा कि जब तक सांस रहेगी मैं कोच रहूंगा. साथ ही महावीर फोगाट ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री ने जो घोषणा किया है वह अच्छी कदम है. घोषणा के लिए हरियाणा सरकार का घन्यवाद करता हूं.
बता दें कि विनेश फोगाट के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा, "हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है."
सीएम सैनी ने ऐलान करते हुए कहा, "हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा. हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी. हमें आप पर गर्व है विनेश."
ये भी पढ़ें
'तुम नहीं हारीं हर वो बेटी...', विनेश फोगाट के संन्यास पर आई साक्षी मलिक की पहली प्रतिक्रिया