Vinesh Phogat Latest News: पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम बढ़े वजन से डिसक्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट ने रविवार को अपना जन्मदिन मनाया. उनके जन्मदिन पर रोहतक के अस्थल बोहर स्थित नांदल भवन में सर्व खाप महापंचायत ने विनेश को शुद्ध सोने से बना पदक पहनाकर सम्मानित किया. इससे पहले विनेश का भव्य स्वागत किया गया. इसको लेकर उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है, अपने लोग साथ खड़े हैं. इससे बड़ा कुछ नहीं. 


वहीं भविष्य को लेकर जब विनेश फोगाट से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "भविष्य के बारे में कौन जानता है. मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूंगी भविष्य. मैं आज यहां अपने लोगों के बीच हूं, यह मेरा पदक है, मैं खुश हूं."


कार्यक्रम के दौरान भावुक हुईं विनेश
कार्यक्रम में बोलते हुए विनेश फोगाट ने जब अपने माता-पिता का नाम लिया तो वे भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, "मेरे पापा जो आज नहीं है वो बहुत खुश होंगे. उनकी बेटी सिर्फ उनकी बेटी नहीं बल्कि देश की बेटी बन गई है. उन्होंने कहा मैं अपनी मां को भी बहुत धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने इतनी हिम्मत और संघर्ष कर मुझे इतना ताकतवर बना दिया कि मैं किसी भी संघर्ष या स्थिति से हार कर नहीं निकलूंगी."


विनेश फोगाट ने कहा, "लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, लड़ाई तो अब शुरू हुई है. बेटियों के मान-सम्मान की लड़ाई चल रही है. ओलंपिक मेडल से बड़ा मां-बहनों का सम्मान है. हमारी छोटी बहनें जब खेलती हैं तो उन्हें देखकर लगता है कि इनका भविष्य कैसा होगा." विनेश ने कहा कि हमारी छोटी बहनों को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि कुश्ती से घबराना नहीं है. आपके सामने आपकी बहन खड़ी है जो आपके लिए रास्ता साफ करेंगी.


सर्व खाप की तरफ से पहनाया गया गोल्ड मेडल
बता दें कि सर्व खाप पंचायत की तरफ से विनेश फोगाट को करीब 5 तोले का गोल्ड मेडल पहनाया गया है. इसकी जानकारी देते हुए नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने बताया कि सोने के मेडल का वजन करीब 5 तोले और कीमत करीब पौने चार लाख रुपये है. इस पर ओलंपिक के लोगों के साथ सर्वखाप भी लिखवाया गया है.


यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले दुष्यंत चौटाला की दो टूक, 'BJP के साथ नहीं जाऊंगा', इंडिया गठबंधन पर क्या बोले?