Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है. क्या विनेश फोगाट को कांग्रेस टिकट देगी, इस सवाल पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी एक पार्टी का नहीं, देश का होता है. पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने सुझाव दिया था कि जैसे सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया था, उसी तरह विनेश फोगाट को भी नॉमिनेट किया जाना चाहिए. 


विनेश फोगाट पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "मैं चाहता हूं कि राज्यसभा में उन्हें नॉमिनेट किया जाए." टिकट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सभी को मौका देगी. उन्होंने कहा कि हम हर बार महिलाओं को टिकट देते हैं. 






वहीं  हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया से जब सवाल किया गया कि क्या विनेश फोगाट को कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के लिए संपर्क किया है, इस पर उन्होंने कहा, "हमारे कोई लीडर ने किया है तो मुझे पता नहीं है. लेकिन अगर वो लड़ना चाहती हैं तो उनका स्वागत करेंगे. इतना मैं आपको जरूर कह सकता हूं."


हरियाणा कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक के बाद भूपेंद्र हुड्डा मीडिया और दीपक बावरिया से बातचीत कर रहे थे. दीपक बावरिया ने कहा, "आज की बैठक में हमने टिकट वितरण के मुद्दे पर बातचीत की. परसों हमने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की थी जिसमें मल्लिकार्जु खरगे, राहुल गांधी और अजय माकन मौजूद थे. इस बात पर भी चर्चा हुई कि जिनकी भी पार्टी विरोधी गतिविधियां होंगी, उनका नाम भी स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रकाश में लाया जायेगा. परसों हमारी तीसरी बैठक होगी."


अब JJP के MLA रामकरण काला कांग्रेस में शामिल, 10 में से 5 विधायक छोड़ चुके साथ