IRCTC Tour Package: अगर आप बिहार (Bihar) या उसके आसपास के रहने वाले हैं और बोधगया (Bodhgaya), राजगीर (Rajgir) और नालंदा (Nalanda) घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके एक बहुत ही स्पेशल पैकेज लेकर आया है. दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. जिसका किराया सिर्फ 10,600 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होगा.
हावड़ा से शुरू होगी यात्रा
बता दें कि आईआरसीटीसी का ऐलान अपने ट्विटर अकाउंट पर की है. इस पैकेज में आपकी यात्रा 4 रात और 5 दिनों की होने वाली है. वहीं यात्रा की शुरुआत हावड़ा से होगी. इस पैकेज में आपको कई सारी सुवधाएं मिलने वाली है. जिससे आपकी यात्रा और भी सुखद हो जाएगी.
कितने है टूर पैकेज का किराया
बात करें पैकेज के खर्चे की तो अगर आप 2 लोगों घूमने जा रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 13,270 रुपये देने होंगे. वहीं अगर तीन लोगों का ग्रुप है तो आपको 11,100 रुपए देने होंगे. इसके साथ ही अगर 4 लोगों एकसाथ यात्रा करने वाले हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 12,050 रुपये खर्च करने होंगे. बता दें कि 6 लोगों के साथ इस पैकेज में सिर्फ 10,600 रुपये देने हंगे.
कैसे करें पैकेज के लिए बुकिंग
अगर आपको ये पैकेज किफायती लग रहा है तो आप इसके लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में भी आप बुकिंग कर सकते हैं.