हरियाणा में आज पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक होगा. वोट डालने के लिए लोग सुबह से ही लाइन में खड़े हो गए थे. वोट का उत्साह युवाओं से अधिक बुजुर्गों में नजर आ रहा है. पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर जिले के 28 हजार 575 पंच-सरपंच का चुनाव हो रहा है. सरपंच पद के लिए ईवीएम और पंच पदों के लिए बैलेट पेपर से मतदान कराया जा रहा है. चुनाव परिणाम भी आज शाम को ही आ जाएगा. 


मेवात के एक बूथ पर मारपीट


इस दौरान मेवात के नूंह के चांदड़ाका गांव के बूथ नंबर 65 पर मतदान के दौरान बवाल हो गया. इसमें कई लोग घायल हो गए. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. हिंसा की खबर पाकर एसपी और डीसी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. हिंसा की वजह से कुछ देर के लिए मतदान रुका रहा. अब जिला प्रशासन की मौजूदगी में मतदान दोबारा से शुरू हो गया है. मेवात के एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि दोनों प्रत्याशियों के गुटों में वोट को लेकर झगड़ा हुआ था. अभी स्थिति शांत है और पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में है. वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से फिर से शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि अब तक 25 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. 


कैथल जिले के कलायत में मतदाताओं ने चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाइवे जाम कर दिया. उनका आरोप है कि खरक पांडवा गांव के पोलिंग बूथ को एक उम्मीदवार ने कैप्चर किया है. इसके बाद सरपंच पद की उम्मीदवार सुमन देवी के समर्थकों और ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. 


कहां कितना हुआ है मतदान


पंचकूला में सुबह साढ़े आठ बजे तक 4.9 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं झज्जर में पहले घंटे में 1.3 फीसदी मतदान हुआ था. झज्जर जिले के ढलानवास गांव में दो उम्मीदवारों के बीच विवाद के कारण करीब 10 मिनट मतदान रुका रहा. वहीं महेंद्रगढ़ में पहले एक घंटे में 0.1 फीसदी मतदान ही हुआ था. पानीपत में सुबह 8 बजे तक केवल 0.2 फीसदी मतदान की खबर है. 


शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन ने चुनाव वाले नौ जिलों में धारा 144 लगा दी है. पोलिंग स्टेशन के आसपास गांव से बाहर के व्यक्ति पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी. पोलिंग स्टेशनों पर पोस्टर और बैनर लगाने वाले उम्मीदवारों को भी नोटिस भेजे जाएंगे. सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.


पंच-सरपंच के कितने पद हैं


सरपंच-पंच के लिए मतदान के तुरंत बाद परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. इन नौ जिलों में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्तूबर को मतदान हो चुका है. राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह के मुताबिक पहले चरण के मतदान में नौ जिलों के 49 लाख 67 हजार 92 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन 9 जिलों में 6019 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें 2607 सरपंच और 25,968 पंच चुनने के लिए मतदान किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें


Adampur by election: उपचुनाव के लिए खत्म हुआ प्रचार, CM खट्टर और हुड्डा समेत कई बड़े नेताओं ने मांगा वोट