Punjab: सलाखों के पीछे पहुंचा लखबीर सिंह लाखा, चीनी ड्रोन से इंडिया में करता था पाकिस्तानी सामान की सप्लाई
पंजाब पुलिस को मंगलवार को एक अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक अपराधी लखबीर सिंह उर्फ लाखा को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से ड्रोन समेत कई हथियार बरामद किए गए है.
Punjab News: पंजाब पुलिस ने मंगलवार को एक अभियान के दौरान लखबीर सिंह उर्फ लाखा नाम के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के एआईजी स्नेहदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से एक चीनी निर्मित ड्रोन, 1.6 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल और एक राइफल बरामद की गई है. पुलिस को आशंका है कि ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान से सामान लाने के लिए किया जा रहा था. पुलिस अभी आगे की जांच में जुट गई है.
एक अभियान में हमने लखबीर सिंह उर्फ लाखा नाम के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक चीनी निर्मित ड्रोन, 1.6 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल और एक राइफल बरामद की गई। ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान से सामान लाने के लिए किया जा रहा था। आगे की जांच की जा रही है: स्नेहदीप… pic.twitter.com/V5cSTIsKKE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2023 [/tw]
बहुत अहम है लाखा की गिरफ्तारी
एसटीएफ के एआईजी स्नेहदीप शर्मा का कहना है कि पुलिस लंबे समय से लाखा को दबोचने के लिए अभियान चला रही थी. आखिर उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आपको बता दें कि पंजाब के सीमावर्ती इलाके बेहद संवेदनशील है. ऐसे में लखबीर सिंह उर्फ लाखा की गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है. पुलिस उससे कई राज उगलवा सकती है. पिछले हफ्ते पंजाब के बॉर्डर इलाके से ड्रोन भी बरामद किया गया था.
पंजाब में अब अपराधियों की खैर नहीं
पंजाब में अब अपराधियों की खैर नही है. सीएम भगवंत मान ने पंजाब पुलिस के बेड़े में 98 नए अति आधुनिक इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल शामिल किए है. इसमें 86 महिंद्रा बोलेरो और 12 आर्टिगा कारें शामिल है. अब वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से भाग नहीं पाएंगे, पंजाब पुलिस उन्हें आसानी से काबू कर लेगी. पंजाब पुलिस में साइबर अटैक से लेकर कम्युनिकेशन सिस्टम को भी मजबूत किया जा रहा है. सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि पंजाब पुलिस को मजबूत करने की दिशा में काम चल रहा है. सीएम मान ने कहा कि पंजाब पुलिस व बीएसएफ ने गत एक साल में बहुत सारे ड्रोन मार गिराए हैं. यहीं नहीं कई ड्रोन को कब्जे में भी लिया गया है. ऐसे में पुलिस को और ज्यादा अपडेट करने की दिशा में काम किया जा रहा है.