Haryana News: हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी में एक बार फिर जुबानी जंग देखने को मिली है. हिसार बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने जेजेपी से गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. जींद के गांव बुआना में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि बीजेपी जेजेपी के गठबंधन से जितना जल्दी पीछा छुड़ा लेगी, उतना ही अच्छा रहेगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी को गठबंधन की जरूरत नहीं है. बीजेपी अकेले अपने दम पर भी हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़कर जीत सकती है.
चौ. बीरेंद्र सिंह भी गठबंधन के पक्ष में नहीं
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे सांसद बृजेंद्र सिंह भी पिता की राह पर हैं. पिता की तरह वो भी जेजेपी के खिलाफ बीजेपी के गठबंधन को लेकर अक्सर अपनी प्रतिक्रिया देते है. चौधरी वीरेंद्र सिंह के अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. अभी तीन-चार दिन पहले भी उनका एक बयान सामने आया था. जिसमें उनकी तरफ से कहा गया था कि बीजेपी में मैं अकेला था जो किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़ा रहा. मैं अपनी सोच पर चलता हूं. वहीं कुछ दिनों पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह कुरुक्षेत्र में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है. अगर बीजेपी सोचती है कि एनडीए को मजबूत करने से फायदा होगा तो यह उन्हें उचित नहीं लगता. उन्होंने कहा था जेजेपी का अपना कोई वोट बैंक नहीं है.
2 अक्टूबर को जींद में होगी रैली
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह जींद में 2 अक्तूबर की मेरी आवाज सुनो नाम से रैली करने वाले है. जिसको लेकर बहादुरगढ़ में 26 सितंबर को मीडिया से बातचीत के दौरान चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा था कि व्यवस्था में नुक्स है और उसे सुधारने की जरूरत है. उनकी तरफ से कहा गया था कि उनका लक्ष्य इस रैली के जरिए कोई नई चीज सामने लाने का है. जिसका असर सभी राजनीतिक पार्टियों पर पड़े.
यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा से BJP सांसद के वीडियो कॉल अटेंड करते ही चलने लगी अश्लील क्लिप, जानें- क्या है मामला