Amritpal Singh Arrested: वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) चीफ और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार में ले लिया है. अमृतपाल सिंह को  मोगा (Moga) के गुरुद्वारा से गिरफ्तार किया गया. पंजाब पुलिस ने ये जानकारी दी.  18 मार्च से वो फरार चल रहा था. पुलिस पिछले 36 दिनों से लगातार उसकी तलाश कर रही थी. उसकी पत्नी किरणदीप कौर को भी अमृतसर एयरपोर्ट 21 अप्रैल को पुलिस ने रोका था.


पुलिस इस मामले में कई लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार


पुलिस ने अब तक अमृतपाल सिंह के चाचा समेत वारिस पंजाब दे संगठन से जुड़े 100 लोगों को गिरफ्तार कर  चुकी है. इससे पहले दलजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह, गुरमीत सिंह,  हरजीत सिंह के खिलाफ सख्त कानून लागू किया गया है, जिन्हें असम में डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है.


इसके अलावा पपलप्रीत सिंह, जोगा सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जोगा सिंह को पीलीभीत से गिरफ्तार किया था.



पुलिस स्टेशन पर किया था हमला

पंजाब पुलिस ने पिछले महीने बड़े स्तर पर वारिस पंजाब दे संगठन के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू किया था. पंजाब पुलिस के चलाए इस अभियान में वारिस पंजाब दे संगठन से जुड़े लोगों पास से  बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए थे. इस दौरान पुलिस लगातार अमृतपाल सिंह की तलाश में भी जुटी हुई थी.बता दें इस साल फरवरी महीने में वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह के हथियारों से लैस समर्थकों ने अजनाला में एक पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया था.


अजनाला में पुलिस स्टेशन पर किया था हमला


इस मामले में अजनाला पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके 25 साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में पुलिस ने अमृतपाल सिंह, लवप्रीत सिंह और पांच अन्य लोगों के अलावा 20 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था.


Waris Punjab De: 36 दिन तक की बचने की कोशिश, बदले भेष, मोटरसाइकिल से हुआ फरार.... अब इस तरह पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को किया गिरफ्तार