Punjab News: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश में पंजाब पुलिस का सर्च ऑपरेशन छठे दिन भी जारी है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. जगह-जगह पिकेट लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. पंजाब पुलिस के अधिकारी अमृतपाल की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं. इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि अमृतपाल सिंह पंजाब छोड़कर भागने में कामयाब हो गया है. जिसकी वजह से अब पंजाब पुलिस की मुश्किलें और बढ़ सकती है.
गुरुद्वारे में बदले थे कपड़े
भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ जालंधर में बुधवार को एक और मामला दर्ज किया गया है. गुरुद्वारे के एक ग्रंथी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है कि अमृतपाल करीब 45 मिनट तक इस गुरुद्वारे में रहा था. इस दौरान उसके तीन सहयोगी भी उसके साथ थे. अमृतपाल और उसके सहयोगियों ने हथियारों का भय दिखाकर उनसे कपड़ों की मांगी की. उनकी तरफ से जब कपड़े देने के लिए मना किया गया तो उनको परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई. ग्रंथी ने अपनी शिकायत में बताया कि इस दौरान अमृतपाल और उनके सहयोगियों के पास एक राइफल और पिस्तौल भी थी.
अमृतपाल पर लगाया गया NSA
अमृतपाल और उसके चार साथियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) भी लगाया गया है. NSA बेहद सख्त कानून माना जाता है. इस कानून के तहत किसी भी संदिग्ध को 12 महीने तक हिरासत में रखा जा सकता है. उधर, अमृतपाल के सात सहयोगियों को डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार लाए जाने के बाद वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जेल के सूत्रों ने बताया कि असम पुलिस के पैंथर कमाडो को जेल की बाहरी सुरक्षा में तैनात किया गया है. वही जेल की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और असम पुलिस को दी गई है.
यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: भगोड़े अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों की बाबा बकाला कोर्ट में पेशी, भारी सुरक्षा बल तैनात