Amritpal Singh Case: क्या है पासपोर्ट नंबर V2155280 का खालिस्तानी कनेक्शन? इसी के जरिए अमृतपाल भारत में घुसा? मालिक को ढूंढ रही पुलिस
Amritpal Singh News: अमृतपाल 2012 में दुबई गया था और वहां संधू कार्गो कंपनी में करता था. यह कंपनी उनके पिता चलाते थे. भारत पहुंचते ही वो पंजाब में अपने मंसूबों को अंजाम देने में जुट गया.
Punjab News: पंजाब पुलिस वारिद पंजाब दे के चीफ अमृपाल सिंह (Amritpal Singh) की तालाश के लिए जगह-जगह छापे मार रही है. ऐसे में एक पासपोर्ट नंबर जारी किया गया है. इस पासपोर्ट के जरीये ही अमृतपाल सिंह भारत आया था. बताया जा रहा है कि इस पासपोर्ट का खालिस्तानी कनेक्शन है. पासपोर्ट नंबर V2155280 का इस्तेमाल करके ही भगोड़ा अमृतपाल खालिस्तानी साजिश के साथ दुबई से भारत पहुंचा था.
भारत पहुंचते ही वो पंजाब में अपने मंसूबों को अंजाम देने में जुट गया. इस पासपोर्ट के मालिक की देश के हर कोने में तलाश की जा रही है. वहीं पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश में कई राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक वह पुलिस के हाथ नहीं आया है.
2012 में गया था दुबई
पंजाब पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार भगोड़ा अमृतपाल सिंह अमृतसर देहात के जल्लुपुर खेड़ा गांव का रहने वाला है. वह 25 सिंतबर 2022 से भारत में मौजूद है. अमृतपाल 2012 में दुबई गया था और वहां संधू कार्गो कंपनी में करता था. यह कंपनी उनके पिता चलाते थे. अमृतपाल कदम कट्टरपंथी विचारधारा वाला शख्स है और जनरेल सिंह भिंडरावाला के ऑडियो कैसेट सुनने का शौक रखता है.
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार अमृतपाल जब तक दुबई में रहा तब तक उसने हमेशा अपने बाल छोटे रखे, ना पगड़ी बांधी और न ही लंबे बाल रखे. वह पिछले 4-5 सालों से सोशल मीडिया पर एक्टिव है और अक्सर पंजाब और सिखों से जुड़े धार्मिक राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपना भाषण देता रहा है.
फरवरी 2022 में दीप सिद्धू की मौत के बाद अमृतपाल को वारिस पंजाब दे का चीफ का चीफ बनाया गया था. भारत आने से पहले वो जॉर्जिया देश में एक महीने तक रुका हुआ था. पंजाब में वह भड़काऊ भाषणों के जरिए मशहूर हो गया. अपने भाषणों में अमृतपाल सिंह ने हमेशा सिखों को भड़काया है. हाल ही में अमृतपाल ने अपने भाषण में खालिस्तान बनाने पर जोर दिया था. अमृतपाल सिंह जब से दुबई से लौटा है तब से पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा था. इतना ही नहीं वह देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश भी रच रहा था.
ये भी पढ़ें: Amritpal Singh Case: अमृतपाल सिंह ने AKF नाम से बनाया था वाट्सऐप ग्रुप, पूरे केस में पत्नी सहित ये हैं अहम किरदार