Amrit Pal Singh Arrest Operation: 'जालंधर उप-चुनाव नजदीक, रणनीति के तहत की जा रही अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी', बाजवा ने मांगा CM का इस्तीफा
Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह के फरार होने को लेकर लगातार पंजाब कांग्रेस के नेताओं के बयान सामने आ रहे है. पंजाब सरकार पर सवाल उठाए जा रहे है, वही सीएम भगवंत मान के इस्तीफे की मांग की जा रही है.
![Amrit Pal Singh Arrest Operation: 'जालंधर उप-चुनाव नजदीक, रणनीति के तहत की जा रही अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी', बाजवा ने मांगा CM का इस्तीफा Waris Punjab De Amritpal Singh Pratap Singh Bajwa demanded resignation from CM Bhagwant Mann Amrit Pal Singh Arrest Operation: 'जालंधर उप-चुनाव नजदीक, रणनीति के तहत की जा रही अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी', बाजवा ने मांगा CM का इस्तीफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/92423cf640f0a7965a226fea7eea57941679470801232449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: भगोड़े अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस लगातार अभियान चला रही है. लेकिन 5 दिन बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है. ऐसे में पंजाब सरकार पर अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) ने तो पंजाब के सीएम भगवंत मान से इस्तीफा तक मांग लिया है.
बाजवा ने कहा कि, 'अमृतपाल सिंह को उसके गांव से गिरफ्तार किया जा सकता था, लेकिन सर्च ऑपरेशन जालंधर इलाके में जालंधर उपचुनाव (Jalandhar Bypoll) को देखते हुए किया गया था. यह सब रणनीति के तहत हो रहा है. बाजवा ने कहा हम इसके लिए सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के इस्तीफे की मांग करते है.'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लगाए आरोप
वहीं वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का भी बयान सामने आया है. वड़िंग ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में अमृतपाल कैसे हुआ फरार? यानी अमृतपाल को योजना की जानकारी थी, मुझे पंजाब और केंद्र सरकार दोनों की मंशा पर शक है, इसके पीछे कोई साजिश है. पंजाब को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ तो कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन पंजाब सरकार तो निर्दोष युवाओं के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है.
पंजाब के 99% लोग कार्रवाई से खुश
पंजाब सरकार के मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर ने विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान कहा कि कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल पहले अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे अब कार्रवाई की तो आपत्ति जता रहे है. मंत्री निज्जर ने कहा कि कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल मामले को लेकर पंजाब सरकार का समर्थन करना चाहिए, इससे पंजाब के 99 प्रतिशत लोग खुश हैं.
बिट्टू ने अमृतपाल पर साधा था निशाना
इसके अलावा कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने अमृतपाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर अमृतपाल सच्चा खिख होता तो उसे मैदान छोड़कर भागने की जरूरत हीं नही पड़ती. वो तो गीदड़ की तरह भाग गया. उसकी असलियत अब लोगों के सामने आ गई है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)