Waris Punjab De Protest: अमृतपाल सिंह के समर्थकों की मांगों के आगे झुकी पंजाब पुलिस, लवप्रीत तूफान को करेगी रिहा
Police On Waris Punjab De Protest: अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जसकरन सिंह ने भी कहा है कि अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने हमें गिरफ्तार व्यक्ति लवप्रीत तूफान के बेगुनाही के पर्याप्त सबूत दिए हैं.
Amritpal Singh Supporters Protest: पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) के अजनाला (Ajnala) में 'वारिस पंजाब दे' (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह और पुलिस में झड़प हुई. इसके बाद अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने अजनाला थाने को घेर कर कब्जा कर लिया. ऐसे में पंजाब पुलिस बेबस नजर आई. दरअसल एक युवक से मारपीट के आरोप में अमृतपाल सिंह करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अमृतपाल सिंह और उनके समर्थक लवप्रीत तूफान सिंह को छोड़ने के मांग कर रहे हैं. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने इस मामले को लेकर एसआईटी (SIT) का गठन किया है. साथ ही अमृतपाल सिंह के गिरफ्तार साथी लवप्रीत तूफान सिंह को फिलहाल डिस्चार्ज करने का फैसला लिया है.
साथ ही अमृतपाल सिंह के समर्थकों की मांगों के आगे झुकते हुए पुलिस ने गुरुवार की घटना का केस न दर्ज करने का भरोसा दिया है. अमृतसर के एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा है कि अमृतपाल सिंह धड़े ने केस से जुड़े सबूत दिए हैं. इसके अलावा अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जसकरन सिंह ने कहा, "अभी जो एफआईआर हुई है, उसके एवज में ये लोग यहां आए और इन्होंने हमें गिरफ्तार व्यक्ति (लवप्रीत तूफान) के बेगुनाही के पर्याप्त सबूत दिए हैं. एसआईटी का गठन किया गया है और वह इस मामले की जांच करेगी."
अमृतपाल सिंह ने की है केस रद्द करने की मांग
गौरतलब है कि 15 फरवरी को अमृतपाल सिंह समेत उसके साथियों पर वरिंदर सिंह नाम के युवक से मारपीट का केस दर्ज किया गया था. इसके बाद अमृतपाल सिंह के एक साथी को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में केस रद्द करने और अपने साथी की रिहाई के लिए अमृतपाल सिंह ने गुरुवार को अजनाला थाने के घेराव की कॉल दी थी. थाने के बाहर पुलिस बंदोबस्त धराशाई हो गई और भीड़ घंटों थाने पर कब्जा किए रही.
ये भी पढ़ें- Watch: अमृतसर में अमृतपाल सिंह के समर्थकों और पंजाब पुलिस में झड़प, अजनाला थाने को घेरा, देखें वीडियो