Amritpal Singh Arrest Operation: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस के सर्च आपरेशन लगातार जारी है. वहीं अमृतपाल सिंह के सहयोगियों पर भी पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है. अब तक पंजाब पुलिस अमृतपाल के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान 353 लोगों को हिरासत में ले चुकी है, वहीं 197 लोगों को अब छोड़ा जा चुका है. पंजाब पुलिस की कार्रवाई का असर अब अमृतपाल को फॉलो करने वाले युवाओं पर दिखने लगा है. एक तरह से दहशत अब उनके अंदर भी नजर आने लगी है.
पंजाब पुलिस की कार्रवाई से बैठा भय
अमृतपाल सिंह के समर्थकों पर लगातार हो रही कार्रवाई के बीच उसे फॉलो करने वाले युवाओं को पुलिस ने एक मैसेज भेजकर अपने इलाके के थाने में पहुंचने के लिए कहा था. अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार. जब उन्हें पूछताछ के लिए थाने में पेश होने के लिए कहा था तो अधिकांश युवा अब सोशल मीडिया से अपने सारे खातों को बंद कर रहे है. हालांकि पुलिस के द्वारा कहा गया है कि ऐसे युवकों पर किसी तरह का कोई केस दर्ज नहीं किया जाएगा.
अमृतपाल को फॉलो करने वालों कसा शिकंजा
वहीं पंजाब पुलिस अब अमृतपाल को फॉलो करने वालों पर भी शिकंजा कस रही है. उनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, जो खालिस्तान मुहिम पर अपने विचार रखकर केंद्र सरकार या पंजाब सरकार के खिलाफ लिख रहे थे, उनकी भी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि साइबर सेल की काफी समय से अमृतपाल के फॉलोअर्स पर निगाहें थी, पहले उनकी सूची तैयार की गई है. अब आपराधिक प्रवृति वाले लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा. ऐसे युवाओं की भी पहचान की जाएगी तो सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक और अलगाववादी ताकतों से जुड़ गए है. ऐसे में पंजाब पुलिस की सोशल मीडिया पर बढ़ी सख्ती को देखते हुए युवा सोशल मीडिया से किनारा कर रहे है.
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Case: पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिए गए अमृतपाल सिंह के 353 समर्थकों में से 197 को छोड़ा, जानें वजह