Amritpal Singh Arrest Operation:  वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह आखिरकार 36 दिनों के बाद पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश में जहां पंजाब से लेकर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश की खाक छान रही थी. अमृतपाल की तलाश में धड़ाधड़ छापेमारी की जा रही थी. वो अमृतपाल आखिर पंजाब में ही छुपा हुआ था और पंजाब पुलिस से आंख मिचौली खेल रहा था. पंजाब पुलिस पर एक बड़ा सवाल भी खड़ा होता है कि आखिर इतना बड़ा लाव लश्कर जिसके तलाश में लगा था वो आखिर पंजाब में रहते हुए ही कैसे पुलिस के हाथ नहीं लगा.


18 मार्च को फरार हुआ था अमृतपाल
अमृतपाल सिंह 18 मार्च को पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. तब से लेकर वो पुलिस से बचता हुआ भागा-भागा फिर रहा था. कही पुलिस ने अमृतपाल के यूपी पहुंचने का दावा दिया तो कभी हरियाणा तो कभी दिल्ली में अमृतपाल के दिखने का दावा किया. पुलिस बार-बार कह रही थी अमृतपाल अपना हुलिया बदल रहा है, जिसकी वजह से वो पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा है. 


पुलिस ने कब-कब किए अमृतपाल के दिखने के दावे



  • 18 मार्च को अमृतसर से फरार हुआ था अमृतपाल

  • 19 मार्च को जालंधर में पगड़ी पहने चश्मा लगाए दिखा अमृतपाल

  • 20 मार्च को पटियाला की एक सीसीटीवी फुटेज में फोन पर बात करता नजर आया अमृतपाल

  • 21 मार्च को अमृतपाल के दिल्ली में दिखने का किया गया दावा

  • 23 मार्च को उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में अमृतपाल के दिखने का किया गया दावा

  • 28 मार्च को पंजाब के होशियापुर में बताई गई अमृतपाल की लोकेशन. जिसे पुलिस ने फॉलो भी किया, लेकिन वो चकमा देकर फरार हो गया.


नेपाल बॉर्डर पर बढ़ाई गई थी चौकसी
अमृतपाल के नेपाल भागकर जाने का दावा करने वाली पंजाब पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर कड़ा पहरा लगाया था. सशस्त्र सीमा बल और पंजाब पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी थी, हर आने जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी. सुरक्षा एंजेसियों ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया था.


इन राज्यों की सीमाओं पर बढ़ाई गई थी चौकसी
पंजाब से लेकर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश की सीमाओं पर अमृतपाल की तलाश में चौकसी बढ़ा दी गई थी. पुलिस ने अमृतपाल के पाकिस्तान भागने की संभावना जताई थी जिसको देखते हुए पंजाब पुलिस ने पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई थी. पुलिस को शक था कि अमृतपाल राजस्थान के रास्ते पाकिस्तान भाग सकता है जिसको देखते हुए बॉर्डर पर जवानों को सतर्क किया गया था. 


धार्मिक स्थानों पर था पुलिस का कड़ा पहरा
अमृतपाल की तलाश में अलग-अलग राज्यों ही नहीं बल्कि पंजाब के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी पंजाब पुलिस का कड़ा पहरा था. पुलिस ने कई बार आशंका भी जताई थी कि अमृतपाल किसी धार्मिक स्थान पर जाकर सरेंडर कर सकता है, जिसको देखते हुए इन स्थानों पर भी अलर्ट किया गया था. 


इंटरनेट किया गया बंद
अमृतपाल को लेकर पंजाब में माहौल खराब ना हो, इसके लिए कई बार राज्य के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई. तरन तारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, सब डिविजन अजनाला समेत मोहाली में वाईपीएस चौक के साथ-साथ एयरपोर्ट रोड के इलाकों में इंटरनेट सेवा को रोका गया था. 


यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा