Waris Punjab De: एक महीने बाद भी पंजाब पुलिस की पहुंच से बाहर है भगोड़ा अमृतपाल, 9 साथी पहुंच चुके हैं डिब्रूगढ़ जेल
एक माह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस अमृतपाल से दूर है. जबकि पुलिस अमृतपाल की तलाश में पंजाब से लेकर हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और दिल्ली में भी छापेमारी कर चुकी है.
![Waris Punjab De: एक महीने बाद भी पंजाब पुलिस की पहुंच से बाहर है भगोड़ा अमृतपाल, 9 साथी पहुंच चुके हैं डिब्रूगढ़ जेल waris punjab de chief amritpal singh is not known even after a month Waris Punjab De: एक महीने बाद भी पंजाब पुलिस की पहुंच से बाहर है भगोड़ा अमृतपाल, 9 साथी पहुंच चुके हैं डिब्रूगढ़ जेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/5092165a6e1e55b24c4362cd866e29011681886970451449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amritpal Singh Arrest Operation: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को फरार हुए एक महीने से भी ज्यादा हो गया है लेकिन पंजाब पुलिस अभी तक उसे खोज नहीं पाई है. इस बीच कितनी बार पंजाब पुलिस की तरफ से कितनी बार योजनाएं बनाई गई, लेकिन हर बार अमृतपाल चकमा देकर फरार होता रहा है. पुलिस अब तक अमृतपाल के 9 करीबी साथियों को गिरफ्तार कर डिब्रूगढ़ जेल भेज चुकी है. लेकिन अमृतपाल आज भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. अमृतपाल लगातार शहर और हुलिया बदलकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा है.
पुलिस ने अमृतपाल को दी थी चेतावनी
पंजाब पुलिस अमृतपाल को पकड़ने के हर हथकंडे अपना चुकी है. पपलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक "The Boys" थीम पर आधारित एक मीम वीडियो जारी कर अमृतपाल को चेतावनी दी थी. इस वीडियो में अमृतपाल और पपलप्रीत साथ दिखाई दे रहे है. इस वीडियो की लास्ट में दिखाया गया था कि पुलिस पपलप्रीत को गिरफ्तार करके ले जा रही है. इस वीडियो पर लिखा गया था कि तुम भाग सकते हो लेकिन कानून के हाथ से बच नहीं सकते.
अमृतपाल की तलाश में चिपकाएं पोस्टर
वहीं आपकों बता दें कि पंजाब पुलिस द्वारा बटाला रेलवे स्टेशन और पटियाला के दुख निवारण गुरुद्वारे के बाहर अमृतपाल को खोजने के लिए पोस्टर लगवाएं गए थे. इन पोस्टर पर लोगों से अपील की गई थी कि जिस किसी को भी अमृतपाल के बारे में सूचना मिले वो पुलिस को जरुर बताए उसे उचित इनाम दिया जाएगा और उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा.
जगह और भेष बदल रहा अमृतपाल
अमृतपाल सिंह पुलिस से बचने के लिए लगातार जगह और भेष बदल रहा है. 18 मार्च को अमृतपाल फरार हुआ था तब से कई सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुके है. अमृतपाल खुद अपनी तरफ से दो वीडियो भी जारी कर चुका है. इसके अलावा पुलिस भी कई बार अमृतपाल के आत्मसमर्पण की संभावना जता चुकी है, लेकिन इन सबके बावजूद अमृतपाल पंजाब पुलिस के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Punjab-Haryana Corona: हरियाणा और पंजाब में कोरोना का बढ़ रहा खौफ! लुधियाना में एक महिला की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)