Amritpal Singh Arrest Operation: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने में जहां पंजाब पुलिस की हर संभव कोशिश जारी है. वहीं एक बड़ी खबर सामने आई है कि अमृतपाल सिंह विदेश भाग सकता है. इसके लिए उसने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी. खुफिया एजेंसियों को अभी इसको लेकर अंदेशा है कि अमृतपाल नेपाल, पाकिस्तान या फिर थाईलैंड जा सकता है. इसके लिए अलग-अलग राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है. नेपाल सीमा के पास भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है.  


नेपाल के रास्ते जा सकता है अमृतपाल
अंदेशा जताया जा रहा है कि अमृतपाल नेपाल के रास्ते पाकिस्तान या थाईलैंड जा सकता है. अमर उजाला में प्रकाशित एक खबर के अनुसार अमृतपाल को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को चौकस किया गया है. सूत्रों का कहना है कि भगोड़ा अमृतपाल पहले भी कई बार थाईलैंड गया है. थाईलैंड में वो किन-किन लोगों के संपर्क में रहा था उसकी अभी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि एजेसिंयों ने कुछ ऐसे महिला पुरूषों का भी पता लगाया है जो अमृतपाल के संपर्क में थे. आखिर अमृतपाल बार-बार थाईलैंड क्यों जाता था इसको लेकर भी जांच की जा रही है.  


दलजीत कलसी के भी थाईलैंड में संपर्क
अमृतपाल के साथी दलजीत कलसी के भी थाईलैंड में संपर्क हैं. एजेंसियों को जानकारी मिली है कि अवतार खंडा और कलसी ने ही अमृतपाल के थाईलैंड में संपर्क बनवाए थे. इसके अलावा पुलिस गिरफ्त में आने के बाद बलजीत कौर और बलवीर कौर ने पूछताछ में बताया है कि अमृतपाल ने उनके फोन से दिल्ली समेत अन्य जगहों पर इंटरनेट कॉल्स से बातचीत की थी. अब पुलिस फॉरेंसिक जांच में इसकी डिटेल निकलवा रही है. इसके अलावा हरियाणा के शाहाबाद की रहने वाली बलजीत कौर के फोन की भी पुलिस जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि बलजीत कौर के मोबाइल कॉल्स की डिटेल के आधार पर ही अमृतपाल के साथी सुखप्रीत सिंह की इंदौर से गिरफ्तारी हुई थी. 


यह भी पढ़ें: Amrit Pal Singh News: सोशल मीडिया पर अमृतपाल सिंह के फैन रहे लोग अब छुड़ा रहे पीछा, सता रहा इस बात का डर