Amritpal Singh Arrest Operation: कौन है अमृतपाल सिंह, जिसकी पंजाब पुलिस को तलाश? सरकार को बंद करना पड़ा इंटरनेट
Amritpal Singh Arrest News: अमृतपाल सिंह अक्सर अलग-अलग मंचों से खुद को सिख समुदाय का रहनुमा बताता रहा. वहा खालिस्तान को अपना मंजिल बता चुका है.
Waris Punjab De Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे के प्रमुख हैं. इस संस्था की स्थापना पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) ने 2001 में किया था. अमृतपाल सिंह का जन्म पंजाब के अमृतसर के खेड़ा गांव में 1993 में हुआ था. एक्टर दीप सिद्धू की कार दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके बाद अमृतपाल सिंह ही इस संगठन का सर्वेसर्वा बन गया. अमृतपाल सिंह अक्सर अलग-अलग मंचों से खुद को सिख समुदाय का रहनुमा बताता रहा. अमृतपाल सिंह की शादी एआरआई किरनदीप कौर से हुई है.
खालिस्तानी समर्थक को बताता है अपना गुरु
बता दें कि किसान आंदोलन के समय एक्टर दीप सिंधु का नाम चर्चा में आया था जब उनपर हिंसक प्रदर्शन करने के आरोप लगे थे. अमृतपाल सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. बीते दिनों उनके समर्थक के गिरफ्तारी पर वारिस पंजाब दे के समर्थकों के द्वारा जो हिंसक प्रदर्शन किया गया था वो किसी से छिपा नहीं है. उनके समर्थकों ने तलवार और डंडे लेकर थाने का घेराव किया था.
अमृतपाल सिंह युवाओं का जोड़ने के खुद से जोड़ने के लिए तरह-तरह का बयान देते रहा है. उसने वादा किया था कि वह पंजाब में युवाओं को ड्रग्स से मुक्ति दिलाएगा. अमृतपाल सिंह खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले को अपना गुरु बताता है. जरनैल सिंह भिंडरावाले को ऑपेरशन ब्लू स्टार के दौरान मारा गया था.
सीएम ने दी थी कड़ी प्रतिक्रिया
अमृतपाल सिंह अपने बयानों में कई बार खालिस्तान का जिक्र कर चुका है. वह अपने बयान में कह चुका है वह जो भी करता है उसका अल्टीमेट गोल खालिस्तान है. उसने कहा था कि खालिस्तान उसका मंजिल है और इस रास्ते में संघर्ष हैं. बता दें कि बीते दिनों अमृतपाल सिंह अपने साथी लवप्रीत सिंह तूफान को पुलिस के हिरासत से छुड़ाने के लिए खुलकर सिस्टम और सरकार के सामने खड़ा हो गया था. पंजाब में वारिस पंजाब दे के प्रमुख के द्वारा खालिस्तान की मांग पर सीएम भगवंत मान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि पंजाब में एंटी सोशल एलिमेंट्स कुछ-न-कुछ एक्टिविटी करते रहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब में नफरत के बीज नहीं उग सकते हैं.