Punjab News: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अमृतपाल सिंह को अब भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लिए पंजाब पुलिस के जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. शनिवार को अमृतपाल सिंह गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी, लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. राज्य में माहौल बिगड़ने की आशंका और अफवाहों को रोकने के लिए रविवार दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद किया गया है. इसके अलावा पूरे पंजाब में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. 


कई जिलों में धारा 144 लागू


फरार अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पूरे पंजाब में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. खालिस्तानी समर्थकों को भी हिरासत में लिया जा रहा है. वहीं माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते जहां इंटरनेट बंद किया गया है. अमृतसर, फाजिल्का, मोगा, बठिंडा और मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है. वहां भारी सुरक्षा बल तैनात है. इसके अलावा हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से लगती पंजाब की सीमा को भी सील कर दिया गया है. अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में भारी संख्या में पुलिस बल व पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. गांव से किसी को ना तो किसी को जाने की इजाजत है और ना ही आने की. इसके अलावा अमृतसर में आज से जी-20 का सम्मेलन शुरू हो रहा है जिसको लेकर विदेशी डेलीगेट्स पहले ही अमृतसर पहुंच चुके हैं. ऐसे में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है. अमृतसर के तमाम सड़कों पर नाकेबंदी की गई है.


अब तक 78 लोगों की गिरफ्तारी


भगोड़े अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए जहां सर्च ऑपरेशन चला रही है. अमृतपाल सिंह के समर्थकों के खिलाफ भी सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोपों को लेकर कार्रवाई की जा रही है. अब तक पुलिस ने 78 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने अमृतपाल सिंह के मार्गदर्शक माने जाने वाले दलजीत कलसी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अब पुलिस अमृतपाल सिंह के करीबियों को एनएसए के तहत डीटेन करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है. जालंधर पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि मृतपाल सिंह को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस के जवान जुटे हुए हैं. अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जालंधर सीपी कुलदीप सिंह चहल का कहना है कि हम कोशिश कर रहे हैं की जल्दी उनको पकड़ ले. हमने उनके सारे बन्दों को अरेस्ट कर लिया है जल्द ही उनको भी अरेस्ट कर लेंगे, इंविस्टिगेशन जारी है.


अमृतपाल सिंह के पिता का बयान


पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह भगोड़ा घोषित करने के बाद लगातार उसकी मुश्किलें बढ़ी हुई है. इसी बीच अमृतपाल के पिता का बयान भी सामने आया है. अमृतपाल के पिता तरसेम का कहना है कि उसके बेटे को तब क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया जब वो घर पर था. तरसेम ने दावा किया है कि पुलिस ने उसके घर की 3-4 घंटे तक तलाशी ली. मगर उन्हें कुछ भी अवैध नहीं मिला. अमृतपाल को भगोड़ा घोषित करने पर तरसेम ने चिंता जताते हुए कहा कि उसके बेटे के साथ कुछ भी हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह के गांव में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती, पंजाब के बड़े गुरुद्वारों की बढ़ाई गई सुरक्षा