Watch: 'वारिस पंजाब दे' के अमृतपाल सिंह की चेतावनी- 'अगर एक घंटे के अदंर FIR रद्द नहीं हुई तो...'
Waris Panjab De Amritpal Singh: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने अजनाला थाने के घेराव का एलान किया था. इसे रोकने के लिए पंजाब पुलिस ने सख्त पाबंदी लगाई थी, लेकिन रोक नहीं सकी.
Amritpal Singh Warns Punjab Police: पंजाब (Punjab) में गुरुवार को अमृतसर (Amritsar) के अजनाला थाने के बाहर 'वारिस पंजाब दे' (Waris Panjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों और पुलिस में जमकर झड़प हुई. इस दौरान अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों से पुलिस बैरिकेड्स तोड़े. अमृतपाल सिंह करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थक अजनाला पुलिस स्टेशन (Ajnala Police Station) के बाहर इकट्ठा हुए. इस बीच अमृतपाल सिंह का भी बयान सामने आया है. अमृतपाल सिंह ने कहा, "सिर्फ एक राजनीतिक मकसद से एफआईआर दर्ज की गई."
साथ अमृतपाल सिंह ने पुलिस को चेतावनी देते हुआ कहा, "अगर वे एक घंटे में मामले को रद्द नहीं करते हैं, तो आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा. उन्हें लगता है कि हम कुछ नहीं कर सकते, इसलिए ये शक्ति प्रदर्शन जरूरी था." इससे पहले अमृतपाल सिंह ने अजनाला थाने के घेराव का एलान किया था, जिसे रोकने के लिए पंजाब पुलिस ने सख्त पाबंदियां लगा दी थीं. इस बीच अमृतपाल सिंह के समर्थक इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे कि पुलिस उन्हें रोकने में बेबस नजर आई.
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?
वारिस पंजाब दे प्रमुख ने आग कहा, "पुलिसकर्मियों के घायल होने की झूठी खबर फैलाई जा रही है. सच तो यह है कि वह गिरने के बाद घायल हुए. वास्तव में हमारे 10-12 लोगों को चोटें आई हैं. 24 घंटे के भीतर तूफान सिंह को रिहा किया जाना चाहिए. हम 24 घंटे भी इंतजार नहीं करेंगे." वहीं अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जसकरन सिंह ने कहा, "अभी जो एफआईआर हुई है, उसके एवज में ये लोग यहां आए और इन्होंने हमें गिरफ्तार व्यक्ति (लवप्रीत तूफान) के बेगुनाही के पर्याप्त सबूत दिए हैं. एसआईटी का गठन किया गया है और वह इस मामले की जांच करेगी."
अमृतपाल सिंह के समर्थकों और पुलिस में झड़प
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह ने पंजाब पुलिस पर ही आरोप लगाया था. उन्होंने मारपीट के मामले में वारिस पंजाब दे संगठन के समर्थकों की गिरफ्तारी के खिलाफ अजनाला थाने का घेराव करने का ऐलान किया था. इससे पहले दूसरे जिलों में भी पुलिस ने अमृतपाल सिंह के समर्थकों को घर में नजरबंद करने का प्रयास किया. अजनाला को पुलिस छावनी में स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के समर्थकों को रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए थे, लेकिन यह सब व्यर्थ रहा. इस बीच अमृतपाल सिंह के समर्थकों और पंजाब पुलिस के बीच झड़प भी हुई. इस बीच पुलिस ने काफिले पर लाठीचार्ज कर दिया. इतना सब होने के बावजूद अमृतपाल सिंह अपने साथियों के साथ अजनाला पहुंचे.
ये भी पढ़ें- Watch: अमृतसर में अमृतपाल सिंह के समर्थकों और पंजाब पुलिस में झड़प, अजनाला थाने को घेरा, देखें वीडियो