Amritpal Singh Party: असम की डिब्रूगढ़ जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत बंद 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख और पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह एक राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे. उन्होंने गुरुवार को कहा कि 14 जनवरी को माघी मेले की पूर्व संध्या पर पंजाब के मुक्तसर जिले से राजनीतिक पार्टी का शुभारंभ किया जाएगा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद पार्टी का नेतृत्व अमृतपाल सिंह करेंगे, तब तक वह इसकी बागडोर अपने पास रखेंगे. तरसेम सिंह ने कहा, "सिख संगत की मौजूदगी में पार्टी का नाम और एजेंडा घोषित करेंगे." पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से संसद के लिए चुने गए थे.
वह फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. उन्हें मोगा के रोडे गांव में गिरफ्तार किया गया था, जब वे और उनके समर्थक 23 फरवरी, 2023 को अजनाला पुलिस स्टेशन में घुस गए थे, बैरिकेड्स तोड़ दिए थे और तलवारें और बंदूकें लहराई थीं और अपने एक सहयोगी को हिरासत से छुड़ाने के प्रयास में पुलिस से भिड़ गए थे.
पिछले साल भी जताई थी इच्छा
बता दें पिछले साल सितंबर में भी अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने पंजाब में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की इच्छा व्यक्त की थी. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद अमृतपाल सिंह के मां-बाप ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि पंजाब को मजबूत करने के लिए एक नई पार्टी की जरूरत है. पंजाब इन दिनों संवेदनशील दौर से गुजर रहा है.
वहीं पंजाब की राजनीति के जानकारों की मानें तो राज्य में अकाली दल के कमजोर पड़ने के बाद पंथिक राजनीति के लिए थोड़ी जगह बनी है. इसी बात का फायदा अमृतपाल सिंह और उसके समर्थक उठाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- 37 दिन बाद भी किसान नेता डल्लेवाल ने नहीं ली मेडिकल हेल्प, अब पंजाब सरकार को देना होगा जवाब