Amritpal Singh Arrest Operation: भगोड़े अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, सर्च ऑपरेशन चलाकर पुलिस जहां उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर रही है. अब अमृतपाल सिंह जिस गाड़ी से बाइक से फरार हुआ था वो भी बरामद कर ली गई है. जालंधर एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने यह जानकारी दी है. जिस ब्रेजा कार में अमृतपाल सिंह भागा था, उसे पहले ही पुलिस ने बरामद कर लिया था. अमृतपाल सिंह के भागने में जिन चार लोगों ने मदद की थी उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.


12 हथियार भी हुए थे बरामद
आज 5वें दिन भी अमृतपाल और उसके सहयोगियों पर कार्रवाई जारी है, कल तक 154 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी थी. वही उनसे 12 हथियार भी बरामद किए गए थे. जिसमें 2 राइफल भी शामिल थी. इसके अलावा पुलिस को गच्चा देकर अमृतपाल शाहकोट के गुरुद्वारा साहिब और इसके गांव गांव नंगल अंबिया के गुरुद्वारे पहुंचा था. जहां उसकी ब्रेजा गाड़ी पार्क की गई थी, उसे ब्रेजा कार को भी बरामद कर लिया गया है. 


बठिंडा रेंज में हुई 70 लोगों की गिरफ्तारी
बठिंडा जिले में भी आज अमृतपाल के समर्थकों पर कार्रवाई की गई. एडीजीपी सुरिंदर पाल सिंह परमार ने बताया कि बठिंडा रेंज से 70 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. हम अलर्ट पर है और स्थिति शांतिपूर्व है, लोगों में विश्वास जगाने के लिए फ्लैग मार्च निकाले जा रहे है.


अमृतपाल के घर पहुंची पुलिस
भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश में आज पंजाब पुलिस अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव स्थित उसके घर पर पहुंची. जहां पर पुलिस काफी देर तक छानबीन में जुटी रही. इसके अलावा अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए सोनी अजनाला नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. अमृतसर पुलिस की तरफ से कहा गया है कि पंजाब में अमन-चैन बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.


यह भी पढ़ें: Kartar Singh Sarabha Birthday: करतार सिंह सराभा के जन्मदिन पर सरकारी छुट्टी का ऐलान, 16 नवंबर को बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर