Punjab Election 2022: क्या नवजोत सिंह सिद्धू का पत्ता कटा? कांग्रेस का 'साफ इशारा'- यह होंगे सीएम उम्मीदवार
कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो से यह संकेत मिल रहा है कि पार्टी के लिए सीएम का अगला चेहरा कौन हो सकता है.
Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव 2022 के ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो से यह संकेत मिल रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पंजाब से वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पार्टी के लिए फिर से सीएम का चेहरा हो सकते हैं. कांग्रेस पार्टी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में सीधे तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है पर इस बात का साफ इशारा मिल रहा है कि पार्टी चन्नी को सीएम के तौर विधानसभा चुनाव में उतार सकती है.
नवजोत सिंह का कट सकता है पत्ता
पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच लगातार अनबन देखी गई है. नवजोत सिंह सिद्धू और चन्नी के रिश्ते उनके सीएम बनने के बाद से ही खराब होते गए हैं. पर अब कांग्रेस पार्टी द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में जिस तरह से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस के तौर पर पेश किए जाने का इशारा किया गया है उसे देखते हुए यही लगता है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू का पत्ता कट सकता है. सिद्धू लगातार खुद को पंजाब के सीएम फेस के तौर पर खुद को आगे रख रहे हैं. पर कांग्रेस पार्टी द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो नवजोत सिंह सिद्धू का पत्ता काट सकती है.
क्या है पूरा माजरा
दरअसल, कांग्रेस पार्टी द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो के साथ लिखा गया है, "बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ." इस वीडियो में सोनू सूद खेत के पास बैठे नज़र आ रहे हैं. वो कहते है, "असली चीफ मिनिस्टर वो या असली राजा वो जिसको ज़बरदस्ती कुर्सी पर लाया जाए. उसको संघर्ष न करनी पड़े. उसको बताना न पड़े कि मैं चीफ मिनिस्टर का उम्मीदवार हूं, मैं इसके लायक हूं. वो ऐसा होना चाहिए जो बैकबेंचर हो, उसको पीछे से उठाकर लेकर आएं और बोलें कि तू इसके काबिल है तुम बनो. वो जो बनेगा वो देश बदल सकता है."
यह भी पढ़ें:
Punjab Election: पंजाब में आम आदमी पार्टी का CM चेहरा कौन होगा? कल होगा एलान