Watch: कड़ाके की ठंड भी बेअसर, कार्यकर्ताओं में दिखा राहुल गांधी सा जोश, बिना शर्ट के डांस करते आए नजर
Bharat Jodo yatra: हरियाणा के करनाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान काग्रंस के कार्यकर्ताओं ने शर्टलेस डांस कर राहुल गांधी का स्वागत किया.
Bharat Jodo yatra Haryana: देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हरियाणा के करनाल (Karnal) में यात्रा पर हैं. उनके इस यात्रा को लेकर चौंकाने वाली खबर आई है. एक तरफ जहां लोग कंपकपा देने वाली ठंड और घने कोहरे के बीच घर से नहीं निकल पा रहे हैं, वहीं करनाल में कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ताओं ने भीषण ठंड में भी शर्टलेस डांस (Shirtless Dance) कर राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया.
कुछ कार्यकर्ता तो इतने उत्साहित थे कि उन्होंने बसों की छतों पर चढ़कर डांस का अद्भुत नजारा पेश किया. शर्टलेस होकर डांस करने वाले नेता और कार्यकर्ता सिर पर पिंक कलर साफा भी पहने हुए हैं.
#WATCH | Congress supporters dance shirtless amid dense fog during Bharat Jodo Yatra in Haryana's Karnal pic.twitter.com/0kmHmkL1nK
— ANI (@ANI) January 8, 2023
दरअसल, हरियाणा के हर जिले में भारत जोड़ो यात्रा पहुंचने पर वहां के लोग कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का अलग-अलग अंदाज में स्वागत कर रहे हैं. एक दिन पहले करनाल में राहुल गांधी का कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी पेश की.
कुछ दिन पहले ही भारत जोड़ो यात्रा ने यूपी से हरियाणा में प्रवेश किया था. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने पांच दिसंबर को यूपी में पूरा किया और हरियाणा में फिर से प्रवेश किया. यूपी के गाजियाबाद, बागपत और शामली में हजारों की संख्या में लोगों ने इस यात्रा में हिस्सा लिया था.
यूपी में रालोद ने यात्रा को दिया था समर्थन
बता दें कि सात सितंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा ने 3 जनवरी को यूपी में प्रवेश किया था. यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का राष्ट्रीय लोकदल के नेता और कार्यकर्ताओं का भी कांग्रेस को समर्थन मिला था. इस यात्रा का समापन पंजाब और हिमाचल प्रदेश होते हुए जम्मू-कश्मीर में 30 जनवरी को होगा.
यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election Row: एमसीडी में अब कब होगा मेयर का चुनाव? AAP और बीजेपी की जंग के बीच एलजी के पाले में गेंद