WATCH: हरियाणा के पूर्व सीएम ने रमेश बिधूड़ी के बयान को बताया निंदनीय, कहा- 'कार्रवाई होनी चाहिए'
Bhupinder Singh Hooda Reaction: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ बयान पर बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. यह मामला विशेषाधिकार समिति के पास आएगा.
Punjab News: भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) का बसपा सांसद दानिश अली (Danish Ali) के खिलाफ अमर्यादित बयान को लेकर जारी विवाद और सियासी घमासान थमने मा नाम नहीं ले रहा है. अब इस मसले पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के बीजेपी सांसद का बयान निंदनीय है.
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि बयान देने की अपनी एक गरिमा होती है. बयान देते समय उन्हें मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए. तय मानदंडों का किसी को उल्लंघन नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा- बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ उनके बयान पर सांसद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. विशेषाधिकार समिति के पास ये मामला आएगा और कमेटी इस मामले को गंभीरता से लेगी.
बिधूड़ी के बयान का समर्थन नहीं करता
बता दें कि दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो सामने आन के बाद से उनके बयान को लेकर सियासी बवाल जारी है. बीजेपी सांसद ने दानिश अली के खिलाफ लोकसभा में अमर्यादित बयान दिया था. जिस समय वो बयान दे रहे थे उस समय उनके पीछे बैठे पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन हंसते हुए दिखाई दिए. हालांकि, बिधूड़ी के इस बयान को लेकर जब रवि शंकर प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं, उनके बयान का समर्थन नहीं करता हूं. उन्होंने कहा कि संसद के अंदर और बाहर मर्यादित आचरण का समर्थन करता हूं. मैं, स्वयं भी संसदीय मानदंडों का हमेशा पालन करता हूं.
यह भी पढ़ें: Haryana: पीएम मोदी पर उदयभान के अभद्र बोल पर ओपी धनखड़ का जवाब, 'जो लोकलाज छोड़ देते हैं उन्हें...'