Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने उनकी मुंहबोली बहन अफसाना खान (Afsana Khan) से पूछताछ की है. एनआईए ने अफसाना खान से सिद्धू मूसेवाला से जुड़े कई सवाल किए हैं. यह बातें अफसाना खान ने खुद इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाइव आकर बताईं. उनके मुताबिक एनआईए ने पूछा कि उसकी सिद्धू मूसेवाला से कब और कैसे मुलाकात हुई थी?


इसके साथ ही अफसाना खान के अनुसार एनआईए ने यह भी पूछा कि ‘धक्का’ गाने के लिए किसने अप्रोच किया था, आपके परिवार में कौन है, आपने कहां-कहां शो किए, कितने गाने गाए? साथ ही उनके कौन-कौन से प्रोजेक्ट आ रहे हैं, इस बारे में भी एनआईए ने अफसाना खान से सवाल किए. इस दौरान एनआईए ने उनसे यह भी जानना चाहा कि सिद्धू मूसेवाला किससे मिलते थे?



ये भी पढ़ें- Ludhiana Murder: 500 रुपये के चलते 5 मजदूरों ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, इस बात पर हुआ विवाद


गैंगस्टरों को लेकर अफसाना खान से क्या सवाल पूछे गए?
अफसाना खान ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताया कि उन्होंने एनआईए को सिद्धू मूसेवाला के साथ हुई अपनी चैटिंग भी दिखाई. इस दौरान अफसाना खान ने कहा कि उनके भाई को इंसाफ जरूर मिलेगा और भावुक नजर आई. साथ ही उन्होंने बताया कि उनसे गैंगस्टरों के बारे में कोई सवाल नहीं पूछा गया. कुछ लोग इस तरह की गलत अफवाहें फैला रहे हैं.


पंजाबी की मशहूर सिंगर हैं अफसाना खान
आपको बता दें कि अफसाना खान खुद मशहूर पंजाबी सिंगर हैं. उनका उनका 13 जून 1994 को पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के बादल गांव में हुआ था. अफसाना बिग बॉस में भी भाग ले चुकी हैं. सिद्धू मूसेवाला सिंगर अफसाना खान को अपनी बहन मानते थे और उनसे राखी बंधवाते थे सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली थी.